Source :- LIVE HINDUSTAN
27 मई को भारत समेत वैश्विक बाजारों में Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले, लोग फोन की कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं। अगर आप भी इन दोनों फोन्स की कीमत जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। देखें कितना रखना होगा बजट
27 मई को भारत समेत वैश्विक बाजारों में Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च करने के लिए तैयार है। साथ में कंपनी Realme GT 7 Dream Edition भी लॉन्च करेगी। अमेजन पर दोनों ही फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसमें कंपनी धीरे-धीरे इन फोन्स के फीचर्स का खुलासा कर रही है। लॉन्च से पहले, लोग फोन की कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं। अगर आप भी इन दोनों फोन्स की कीमत जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। इन दोनों फोन्स की यूरोपीय कीमत लीक हो गई है, जिससे हिंट मिलता है कि इन्हें खरीदने के लिए कितना बजट रखना पड़ सकता है।
बता दें कि दोनों मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले होने की बात कही गई है। रियलमी जीटी 7T को MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट पर चलने की बात कही गई है। कंपनी ने अमेजन लिस्टिंग में कंफर्म कर दिया है कि रियलमी जीटी 7 में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट होगा। चलिए एक नजर डालते हैं फोन की कीमत पर…
इतनी होगी Realme GT 7 और GT 7T की कीमत (लीक)
Ytechb ने अपनी रिपोर्ट ने रियलमी जीटी 7 और रियलमी जीटी 7T की यूरोपीय कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। रियलमी जीटी 7T की कीमत कथित तौर पर 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 699 यूरो (लगभग 67,000 रुपये) होगी। रियलमी जीटी 7 के समान रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (लगभग 77,000 रुपये) बताई जा रही है।
रियलमी जीटी 7T और रियलमी जीटी 7 को एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 और 32-मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरे के साथ शिप किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि नई GT 7 सीरीज में 120W वायर्ड चार्जिंग के साथ 7000 एमएएच की बैटरी होगी। स्टैंडर्ड रियलमी जीटी 7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट मिलेगा। फोन आइससेंस ब्लू और आइससेंस ब्लैक कलर ऑप्शन में डेब्यू करेगा।
Realme GT 7T के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
रियलमी जीटी 7T में 6.8 इंच का 1.5K एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स तक हो सकती है। कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर पर चलेगा। फोन में कथित तौर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX896 मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसका डाइमेंशन 162.42×75.97×8.25 एमएम और वजन 202 ग्राम होगा।
Realme GT 7 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी जीटी 7 में 6.78-इंच 1.5K एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग होने की बात कही गई है। इसमें कथित तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सैमसंग JN5 सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा। फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसका डाइमेंशन 162.42×76.13×8.3 एमएम और वजन 206 ग्राम हो सकता है।
दोनों मॉडल में कई AI फीचर्स दिए जाने की बात कही गई है, जिसमें एआई अल्ट्रा क्लैरिटी, एआई बेस्ट फेस, एआई लाइटनिंग स्नैप, एआई ट्रैवल स्नैप, एआई इरेजर 2.0 और एआई लाइव फोटो शामिल हैं।
रियलमी जीटी 7 को पिछले महीने चीन में CNY 2,599 (लगभग 30,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था, यह कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। फोन का चीनी वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट पर चलता है और इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7200 एमएएच की बैटरी है।
रियलमी जीटी 7 लाइनअप की घोषणा 27 मई को चुनिंदा वैश्विक बाजारों और भारत में की जाएगी। यह भारत में अमेजन, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN