Source :- LIVE HINDUSTAN

Donald Trump: ट्रंप प्रशासन का कहना है कि जो भी अवैध प्रवासी अपनी मर्जी से अमेरिका छोड़ते हैं तो सरकार उन्हें 1000 डॉलर की मदद मुहैया कराएगी। इसके अलावा उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया जाएगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
इतने डॉलर ले जाओ, लेकिन जाओ; ट्रंप प्रशासन का अवैध प्रवासियों को US छोड़ने पर नया ऑफर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही अवैध प्रवासियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। अब एक बार फिर ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को अमेरिका से जाने के लिए नया ऑफर दिया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि जो भी अवैध प्रवासी अपनी इच्छा से अमेरिका छोड़कर जाने के लिए तैयार हैं, उन सभी को प्रशासन एक हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगा।

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में अपनी योजना के बारे में बताया। इस विज्ञप्ति में विभाग ने कहा, “जो भी अवैध प्रवासी सीबीपी होम नामक ऐप के जरिए सरकार को यह बताते हैं कि वह अपने देश लौटने की योजना बना रहे हैं। उन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिरासत में लेकर निर्वासित करने की लिस्ट से हटा दिया जाएगा। इसके अलावा आपको सुरक्षित अपने देश पहुंचने के लिए विभाग भुगतान भी करेगा।”

इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, “यदि आप अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं तो गिरफ्तारी से बचने का यही एक उपाय है, या फिर कहें तो संयुक्त राज्य अमेरिका से बचकर निकलने का यही सबसे सुरक्षित तरीका है। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग अब सीबीपी एप के माध्यम से अवैध प्रवासियों को अपने घर लौटने के लिए डॉलर भी दे रहा है।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN