Source :- KHABAR INDIATV
अर्चना पूरन सिंह हेटर्स की इस हरकत पर हुई गुस्सा
अर्चना पूरन सिंह मनोरंजन जगत की एक लोकप्रिय हस्ती हैं और उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस कुछ महीनों से काफी एक्टिव हो गई हैं। वो अपने व्लॉग के माध्यम से उनके प्रशंसकों का जमकर मनोरंजन कर रही हैं। वह, परमीत सेठी, उनके दोनों बेटे आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी के साथ मिलकर व्लॉग बनाती हैं, जहां वे मशहूर भोजनालयों की रेटिंग करते हैं। हाल ही में, अब अर्चना ने एक व्लॉग शेयर कर उन लोगों की क्लास लगाई है जो उन पर हाथ की चोट का नाटक करने का आरोप लगा रहे थे। हाल ही में, अपने एक व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके बेटे पास्ता खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में गए थे। अपने खाने का इंतजार करते हुए अर्चना और उनका परिवार मस्ती-मजाक कर रहे थे। इस दौरान अर्चना ने बताया कि कैसे किसी ने उन्हें कहा कि वह हाथ में चोट लगने का नाटक कर रहीं और इस बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया।
कॉमेडी शो की जज ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास
अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘किसी ने लिखा, अर्चना जी आपका हाथ तो पहले ही ठीक हो गया था या शायद टूटा ही नहीं होगा… आप ऐसे ही कंटेंट क्रिएट करने के लिए ये सब लगा के रखते हैं।’ इस कमेंट का जवाब देते हुए अर्चना ने कहा, ‘इतने भी बुरे दिन नहीं आए हैं हमारे।’ इस बातचीत के बाद परिवार ने पास्ता का लुत्फ उठाया और अपने पसंदीदा खाने को रेटिंग दी। अर्चना की चोट के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने बताया कि जनवरी 2025 में फिल्म के सेट पर वह एक दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। अपने एक व्लॉग में, एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि कैसे सेट पर गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। परमीत सेठी ने बाद में कहा कि फ्रैक्चर के कारण डॉक्टर ने उनकी कलाई के चारों ओर एक तार लगाया था। बाद में, उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी चोट दिखाई गई।
मिस ब्रिगेंजा का फिल्मी करियर
काम की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह को आखिरी बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गेस्ट जज के तौर पर देखा गया था। उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘कृष’, ‘बोल बच्चन’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है।
SOURCE : KHABAR INDIATV