Source :- NEWS18
कोई कह रहा है ‘ठकुराइन’ तो कोई कह रहा है ‘राजकुमारी’, बस जैसे ही वो तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई देखता रह गया. फैंस के लिए मुश्किल हो गया है तस्वीरों से एक पल भी नजरें चुराना. ये अप्सरा कोई और नहीं दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हैं जिनका कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से लुक सामने आ गया है. मांग में सिंदूर लगाए, लगे में रानी हार पहने और रॉयल सी साड़ी में वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं. सबका ध्यान ऐश्वर्या की मांग के सिंदूर पर ठहर गया. उन्होंने इसे जिस तरह इसे हाइलाइट किया, उसे देखकर हर कोई कह रहा है कि ऐश्वर्या ने ये ऑपरेशन सिंदूर को झलकाया है. अब उनके ससुर व एक्टर अमिताभ बच्चन का भी एक पोस्ट सामने आया है.
जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की तस्वीरें छाई हुई हैं. कोई उनकी साड़ी को निहार रहा है तो कोई ऐश्वर्या के हाव-भाव को ताक रहा है…इस बीच अमिताभ बच्चन का भी ट्विटर यानी एक्स पर एक पोस्ट देखने को मिला.
Aishwarya Rai looks beautiful at Cannes. pic.twitter.com/PWR8wr9tyT
— 𝓐𝓻𝓽 𝓲𝓼 𝓪 𝔀𝓪𝔂 𝓸𝓯 𝓼𝓾𝓻𝓿𝓲𝓿𝓪𝓵 (@yourfavnook) May 21, 2025
ऐश्वर्या के लुक के बीच बिग बी का पोस्ट
इस पोस्ट को लोग ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक से ही जुड़कर देख रहे हैं. दरअसल बिग बी ने 21 मई 2025 की देर रात 11 बजे के करीब एक कमेंट किया. उसमें उन्होंने फिर – लिखकर ब्लैंक छोड़ दिया.
आखिरी बार ये बोले थे
पिछले काफी समय से अमिताभ बच्चन इस तरह के पोस्ट कर रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने पहलगाम अटैक के बाद सेना पर गर्व जताते हुए पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था, ‘सफल व्यक्ति एक ठोस योजना बना कर चलते हैं, जबकि असफल व्यक्ति के पास कोई योजना नहीं होती. Jay Hind ki sena’
ऐश्वर्या के सिंदूर ने इनकी भी बोलती करवा दी बंद
ऐश्वर्या राय ने जिस तरह से सिंदूर को हाइलाइट किया, उसे देख उन गॉसिप्स को भी धुआं धुआं कर दिया है जहां लगातार ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे. पिछले लंबे समय से दोनों के बीच कड़वाहट होने के दावे किए जा रहे थे. लेकिन ऐश ने साबित कर दिया है कि अभिषेक और उनके रिश्ते के बीच कोई नहीं आ सकता है.
SOURCE : NEWS18