Source :- NEWS18
Last Updated:April 25, 2025, 17:12 IST
Shah Rukh Khan Film Happy New Year: शाहरुख खान ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में अपनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग का किस्सा बताया था. उन्होंने कहा कि फराह खान ने उनसे शिकायत की थी कि सेट पर अभिषेक बच्चन और व…और पढ़ें
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग से जुड़ा है मामला.
हाइलाइट्स
- शाहरुख ने KBC शो में शूटिंग का किस्सा बताया.
- फराह ने की थी अभिषेक और विवान की शिकायत.
- साल 2014 में रिलीज हुई थी शाहरुख खान की फिल्म.
नई दिल्ली. शाहरुख खान ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म में अभिषेक बच्चन और विवान शाह के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था. विवान शाह, नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं. वहीं, अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन हैं. दोनों सितारों ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान फराह खान को जमकर तंग किया था, जबकि वह काम के दौरान सख्त अनुशासन के लिए जानी जाती हैं.
साल 2014 में शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू’ को प्रमोट करने के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में पहुंचे थे. वहां फराह, अभिषेक और विवान मौजूद थे. उस दौरान शाहरुख ने उस घटना का जिक्र किया और साथ ही बताया कि फराह की शिकायत के बाद भी उन्होंने दोनों एक्टर्स को क्यों नहीं डांटा.
शाहरुख खान ने बताया पूरा किस्सा
केबीसी शो के दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को बताया, ‘फराह कभी शिकायत नहीं करती, क्योंकि वह खुद ही बहुत तंदरुस्त हैं. सबको ठीक कर लेती है सेट पर. एक बार इसने मुझे कंप्लेन किया. इसने कहा कि अभिषेक और विवान, दोनों के दोनों बहुत परेशान कर रहे हैं. डिस्ट्रैक्टेड रहते हैं, बातचीत करते हैं. तंग कर रहे हैं. दोनों बार-बार मेरी फोटो लेकर ट्विटर पर डाल रहे हैं. बहुत तंग करते हैं अभिषेक और विवान, तुम जाकर उनसे बात करो.’
अभिषेक-विवान के बारे में क्या बोले शाहरुख
शाहरुख खान ने आगे बताया, ‘मैं कहा कि नहीं फराह, बच्चे हैं यार, ऐसे थोड़े ही ना होता है. हो जाएगा. फराह ने कहा नहीं, आज बहुत गुस्सा हूं, जाकर बात करो उनसे. फिर मैं ऐसे कमर कसकर पहुंच गया. मैं बोलने को शुरू हुआ, तभी मेरे दिमाग में आया कि अभिषेक के पिता मिस्टर अमिताभ बच्चन हैं. फिर दिमाग में आया कि विवान के डैडी मिस्टर नसीरुद्दीन शाह हैं. मेरे दिमाग में आया कि जब इनके बाप इनको नहीं सिखा पाए, तो मैं क्या सिखा पाऊंगा.’ किंग खान की ये बातें सुनकर अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि पूरी शो में मौजूद पूरी ऑडियंस हंसने लगी थी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18