Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/22/1200x900/Aamir_kh_1729574265930_1745340833945.jpg

राहुल भट्ट ने बताया कि जब लुधियाना में आमिर खान के होटल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी तब एक्टर बहुत शांत थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
इनाम रखा गया था कि जो आमिर खान को थप्पड़ मारेगा उसे 1 लाख मिलेंगे, बोले राहुल भट्ट

आमिर खान के ट्रेनर और आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने एक्टर की तारीफ की है। राहुल ने बताया कि जब वह नितेश तिवारी की फिल्म ‘दंगल’ के लिए आमिर को ट्रेन कर रहे थे तब आमिर द्वारा दिए गए एक बयान की वजह से माहौल खराब हो गया था। होटल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। उन्हें डर लग रहा था कि कहीं इस तनावपूर्ण माहौल की वजह से आमिर अपनी डाइट न छोड़ दें, लेकिन आमिर ने ऐसा नहीं किया।

राहुल ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम लुधियाना में ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे थे, और तब उन्होंने वो वाला बयान दिया था, ‘मैं असुरक्षित महसूस करता हूं…।’ बयान के वायरल होते ही होटल के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने ऐलान किया कि जो भी आमिर खान के गाल पर थप्पड़ जड़ेगा उसे वे 1 लाख रुपये देंगे। इस तरह के माहौल में भी उन्होंने अपनी डाइट नहीं छोड़ी। उन्होंने न धूम्रपान किया और न शराब पी। फोकस रहे।”

राहुल भट्ट ने बताया कि जब ये सब हो रहा था तब आमिर खान शांत थे और उन्होंने कहा था कि यह सब कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, “‘आमिर ने मुझसे कहा, यह एक या दो दिन तक चलेगा और फिर सब ठीक हो जाएगा। मैंने पहले भी ये सब देखा है।’ मुझे याद है, मैं वहां खड़ा था और वहां बीएसएफ सुरक्षाकर्मी थे। मैं सोच रहा था कि शायद वह अपनी डाइट छोड़ देंगे और आइसक्रीम खा लेंगे या शराब पी लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN