Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : ICC WEBSITE
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेस

WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल इंग्लैंड में 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस को मिली है। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हैं।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC 2025 का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। लॉर्ड्स की पिच हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार रही है। ऐसे में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के पास स्टार गेंदबाज हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं। दूसरी तरफ फाइनल की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीकन प्लेयर्स 26 मई से आईपीएल में नहीं खेलेंगे और वापस लौट जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले जीत चुकी है खिताब

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी है और उसने WTC 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को पटखनी दी थी। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और अफ्रीकी टीम के पास पिछले दो दशकों में पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने का चांस है।

भारत में यहां पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए फैंस को अपने फोन में हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। 

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का स्क्वाड:

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन

ट्रेवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV