Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/13/1200x900/ibrahim_ali_khan_1747113479788_1747113480141.jpgसैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को जन्म से ही बोलने और सुनने में दिक्कत है। वह अब तक कोच और थेरपिस्ट की मदद ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पैदा होते ही उन्हें पीलिया होने से यह समस्या हो गई थी।

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम को बचपन से बोलने और सुनने में दिक्कत है। अपनी इस परेशानी का जिक्र उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में किया। इब्राहिम में बताया कि पैदा होते ही पीलिया हो जाने पर यह दिक्कत हो गई थी। इसे ठीक करने के लिए वह अब तक कोशिश कर रहे हैं।
अभी भी ठीक नहीं हुई आवाज
इब्राहिम अली खान जीक्यू (GQ) मैगजीन से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सुनने और बोलने की क्षमता प्रभावित हो गई। सैफ के बेटे ने बताया, ‘मैं जैसे ही पैदा हुआ, मुझे बहुत बुरा पीलिया हुआ और यह सीधे मेरे ब्रेनस्टेम में चला गया। मेरी आवाज और सुनने की क्षमता लगभग जाने के कगार पर थी। मैं बचपन से ही अपने स्पीच पर काम कर रहा हूं, कोच और थेरपिस्ट्स की मदद ले रहा हूं। यह परफेक्ट नहीं है। मैं अभी भी इस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’
इंग्लैंड में काफी कुछ सीखा
इब्राहिम को बोलने में दिक्कत थी लेकिन उनके पेरेंट्स ने इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल भेजा। इब्राहिम मानते हैं कि इससे उनकी पर्सनैलिटी ग्रूम हुई। इब्राहिम ने बताया, ‘भारतीय होने के नाते फिट होना मुश्किल था लेकिन वो मेरी जिंदगी के बेस्ट चार साल थे। मैंने स्पोर्ट्स खेला, नए दोस्त बनाए और बहुत कुछ सीखा। उस वक्त मेरी स्पीच वाली दिक्कत काफी ज्यादा थी और मैं ऐसी जगह पहुंच गया जहां मुझे सर्वाइव करना था।’
स्कूल में थी सख्ती
इब्राहिम आगे बताते हैं, ‘मैं किसी अमीर बिगड़ैल की तरह नहीं कह रहा पर जब आप 14 साल के हों तो बोर्डिंग स्कूल आसान नहीं होता। बहुत सख्ती थी। फिर भी इसने मेरा कैरेक्टर बनाया और जीवन के लिए नजरिया बदला।’
एक्टिंग के लिए ट्रोल हुए इब्राहिम
इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ नादानियां फिल्म से डेब्यू किया है। दोनों ही एक्टर्स को उनकी एक्टिंग के लिए काफी आलोचना मिली। इब्राहिम की दादी शर्मिला टैगोर ने भी कहा था कि फिल्म उतनी अच्छी नहीं थी। उन्होंने इब्राहिम के प्रयास की तारीफ की थी। शर्मिला ने कहा था, ‘फिल्म अच्छी नहीं थी पर वह हैंडसम लग रहा था।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN