Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 19, 2025, 18:55 IST

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ हाल ही में रिलीज हुई. कंगना ने फिल्म में एक्टिंग के साथ ही इसका निर्माण और निर्देशन भी किया है. हाल ही में सदगुरु ने एक्ट्रेस की फिल्म की जमकर तारीफ की जिससे बॉलीवुड क्वीन की खुशी का ठिकाना नहीं…और पढ़ें

सद्गुरु ने कंगना रनौत की फिल्म की तारीफ की.

नई दिल्ली. कंगना रनौत की हालिया फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई थी. 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत के अभिनय को काफी सराहा गया है. उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा करने के साथ ही ‘इमरजेंसी’ का निर्माण और निर्देशन किया है. हाल ही में ईशा फाउंडेशन के फाउंडर और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की.

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपने पोस्ट में कंगना की जमकर तारीफ के पुल बांधे हैं. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मुंबई में आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ देखने का सौभाग्य मिला. कंगना ने हमारे इतिहास की जटिल परिस्थितियों को बखूबी बयां किया है. उन्होंने निश्चित रूप से फिल्म निर्माण की कला को एक लेवल ऊपर उठाया है’.

सद्गुरु ने किया पोस्ट
वो आगे लिखते हैं, ‘युवाओं के लिए यह फिल्म देखना बहुत अच्छा रहेगा. मैं अपने यूनिवर्सिटी के दिनों में ‘इमरजेंसी’ के दौर से गुजरा हूं और हम में से हर कोई उस समय हुई सभी घटनाओं को जानता है. नई पीढ़ी को इसके बारे में शायद ज़्यादा जानकारी न हो, क्योंकि किताबों में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और अधिकांश लोगों ने इसके अलावा इतिहास की किताब भी नहीं पढ़ी होगी.’

यहां देखें पोस्ट

Emergency hit or flop, emergency kangana ranaut, sadhguru praises kangana ranaut, sadhguru became kangana ranaut fan, emergency box office collection, kangana ranaut, कंगना रनौत, कंगना रनौत इमरजेंसी, इमरजेंसी एक्ट्रेस कंगना रनौत, इमरजेंसी बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन

सद्गुरु ने ‘इमरजेंसी’ को कैप्सुल बताते हुए आगे लिखा, ‘ ‘इमरजेंसी’ एक कैप्सूल है, जो कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माण के माध्यम से भारत के हालिया इतिहास पर एक बहुत ही संक्षिप्त इतिहास पाठ की तरह है. देश के युवाओं को यह फिल्म देखनी चाहिए’.

फिल्म को मिली सराहना से खुश कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर सद्गुरु की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, ‘इससे बड़ी तारीफ या प्रोत्साहन और क्या हो सकता है. मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है.’

सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सद्गुरु के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘सद्गुरु जी ‘इमरजेंसी’ स्क्रीनिंग में शामिल हुए और फिल्म को शानदार बताया’.

homeentertainment

‘इमरजेंसी’ के फैन हुए सद्गुरु, बांधे एक्ट्रेस की तारीफों के पुल

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18