Source :- NEWS18
Last Updated:January 20, 2025, 16:46 IST
Faisal Khan Flop Career: बॉलीवुड के कई सितारों ने लोगों का दिल जीता. पर उनके बहन या भाई ऐसा नहीं कर पाए. एक सुपरहिट अभिनेता के भाई ने तो 7 फ्लॉप फिल्में दी थीं.
Faisal Khan Flop Career: बॉलीवुड में कदम रखने का मौका हर किसी को नहीं मिलता. अगर काम करने का मौका मिल भी जाए तो लोग आपको पसंद करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती. तभी तो कई बड़े-बड़े सितारों के भाई-बहन भी इंडस्ट्री में फ्लॉप हुए. एक अभिनेता के भाई ने तो 7 फ्लॉप फिल्में दी. हम बात कर रहे हैं आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैजल खान (Faisal Khan) की.
आमिर खान के भाई फैजल खान
आमिर खान के भाई फैजल खान ने पहली फिल्म 3 साल की उम्र में की थी. यह फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी. मूवी का नाम है ‘प्यार का मौसम.’ कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों में भी उन्हें देखा गया. साइड रोल करने के बाद अब बारी थी लीड बनने की.
फिर शुरू हुआ फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला
1994 में फैजल खान की फिल्म मदहोश रिलीज हुई. रिलीज के बाद फिल्म फैंस के दिलों पर जादू नहीं चला पाई. इसके 5 साल बाद फिल्म मेला में भी अभिनेता दिखे. लेकिन फिल्म कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद फैजल को काबू, दुश्मनी, बॉर्डर हिंदुस्तान, बस्ती और आंधी और चांद बुझ गया जैसी फिल्मों में भी देखा गया. लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी थीं जिसमें फैजल के काम को तो लोगों ने सराहा. पर फिर भी कमाई के मामले में मूवी जादू नहीं चला पाई.
आमिर खान का भाई फैजल
आमिर-फैजल के रिश्ते में क्यों आई कड़वाहट?
कहा जाता है कि एक समय पर फैजल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी मां और भाई आमिर खान पर कई आरोप लगाए. फैजल का कहना था उनका इलाज कराए बिना दवाए देना शुरू कर दिया गया था. इसके बाद से आमिर और फैजल के बीच दूरी आई.
क्यों फ्लॉप हुई थी फैजल की फिल्में?
आमिर खान ने फैजल को एक्टिंग की जगह कुछ और काम करने की सलाह दी थी. आमिर ने कहा, ‘तुम एक्टर नहीं हो, तुम्हें एक्टिंग नहीं करनी चाहिए.’ आमिर ने अपने भाई को नए करियर ऑप्शन देखने की सलाह दी थी.
आमिर इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. लेकिन उनके भाई ऐसा नहीं कर पाए. ऐसे ही बॉलीवुड के कई भाई-बहन भी हैं. जैसे काजोल को लोगों ने बहुत पसंद किया, लेकिन उनकी बहन तनीषा फ्लॉप हो गईं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 16:46 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18