Source :- NEWSTRACK

90 के दशक में बॉलीवुड में करिश्मा कपूर को लेकर एक अलग ही क्रेज़ देखने के लिए मिलता था. इतना ही नहीं उनके फैंस और आमजन भी उनकी तस्वीरों को अपने रूम और घरों में सजाया करते थे, खबरों का कहना है कि करिश्मा की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेसब्र रहता था. करिश्मा कपूर के दीवानों की सूची में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ का नाम भी ऐड है. खबरों का कहना है कि दिनेश लाल उर्फ निरहुआ ने इस बारें में जानकारी दी थी कि वो करिश्मा के लिए पागल हुआ करते थे और इसके कारण घर में बहुत डांट भी सुनने के लिए मिलती थी. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ‘आपकी अदालत’ में दिनेश लाल उर्फ़ निरहुआ ने इस राज से पर्दा हटाया था कि वह करिश्मा कपूर के सबसे बड़े फैन थे. इतना ही नहीं वह करिश्मा की मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जाय करते थे और अपने रूम में उनका पोस्टर तक उन्होंने लगा रखे थे. लेकिन करिश्मा के कारण से उनकी पिटाई किस तरह हुई, तो चलिए जानते है…

लोलो की वजह से हुई निरहुआ की पिटाई?: जब इस शो में उनके सवाल किया गया कि बचपन में आप बहुत शैतान रहे हैं और आपकी पिटाई भी कर दी जाती थी. ये पिटाई किस वजह से हुआ करती थी? तो इसपर निरहुआ ने शो में कहा, ‘’पिटाई भी होती थी, बहुत होती थी सर, फिल्मों के चक्कर में. क्योंकि, मैं करिश्मा कपूर का हमेशा से बड़ा फैन रहा हूं. उनकी हर फिल्म का मैं पहले दिन पहला शो देखता था. घर से भागकर देखने जाता था और कभी-कभी एनसीसी के कैंप से भी भाग जाता था उनकी फिल्में देखने के लिए.’’

निरहुआ ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा है, ‘करिश्मा जी को लेकर दीवानगी ऐसी थी कि कमरे में भी उनका फोटो लगाता था. जब पिताजी पूजा करने के बाद घर में अगरबत्ती लगाते थे तो मैं बोल देता था कि इनको भी दिखाओ? इन सभी बातों के कारण वो पीट दिया करते थे. जब वो पोस्टर हटा दें और मैं कुछ बोल दूं तो पिताजी दौड़ा-दौड़ाकर मारते थे. क्या करूं, मुझे वो बहुत पसंद थीं और आज भी मैं उनका फैन हूं.’

कैसे निरहुआ पड़ा दिनेश लाल का नाम?: खबरों का कहना है कि इसी शो में जब दिनेश लाल से निरहुआ बनने का कारण पुछा गया तो उन्होंने हंसते हुए उत्तर दिया. निरहुआ ने बोला है कि ‘मुझे भी लगता था कि मेरा नाम दिनेश लाल है तो लोग निरहुआ क्यों बुला रहे हैं. लेकिन जब इसी नाम ने मुझे पहचान दिलाई, कई हिट फिल्में दिलाई और गाने दिलाए तो सोच लिया यही नाम बेस्ट है. ये नाम तो मेरे पहले गाने में बस यूं ही लिया था लेकिन नहीं पता था यही मेरी पहचान बन जाएगी.’ खबरों की माने तो वर्ष 2003 में दिनेश लाल ने फर्स्ट सॉन्ग ‘निरहुआ सटल रहे’ गाया था जो बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. जिसके पश्चात उन्होंने मूवीज में एक्टिंग के साथ गाना जारी रखा और आज भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए है.

SOURCE : NEWSTRACK