Source :- LIVE HINDUSTAN

Surana Telecom And Power share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार एक बार फिर बिकवाली मोड में आ गया। हालांकि, पेनी शेयर सुराना टेलीकॉम एंड पावर के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई। ट्रेडिंग के दौरान सुराना टेलीकॉम एंड पावर के शेयर 8% बढ़कर ₹25.80 पर पहुंच गए। जुलाई 2024 में शेयर 30.48 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो हाई है। वहीं, मई 2024 में शेयर 13.93 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

शेयर में तेजी की वजह

सुराना टेलीकॉम एंड पावर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में निवेशकों को सूचित किया कि उसे 54 मेगावाट (एसी) की कुल क्षमता वाले सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्रोडक्शन स्टेशनों के लिए ₹190 करोड़ मूल्य का लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह ऑर्डर मूल्य कंपनी के ₹342 करोड़ के बाजार पूंजीकरण के 55% के बराबर है। प्रोजेक्ट को लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) से 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। इसमें कॉमर्शियल ऑपरेशन डेट (सीओडी) से 25 साल की ऑपरेशन और मेंटेनेंस अवधि होगी। प्रोजेक्ट के लिए बिजली शुल्क ₹3.09 प्रति kWh/INR है, जिसमें ₹1.05 करोड़ प्रति मेगावाट की सब्सिडी है।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

कंपनी के शेयरों ने हाल के महीनों में तूफानी तेजी आई है। शेयर अप्रैल 2023 में ₹8.40 प्रति शेयर से बढ़कर ₹25 के स्तर पर पहुंच गया है। यह शेयर 194% के पॉजिटिव रिटर्न को दिखाता है। शेयर ने पिछले पांच वर्षों में 523% की बढ़त हासिल की।

मैनेजमेंट में बदलाव

सुराना टेलीकॉम एंड पावर के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। दरअसल, कंपनी के निदेशक देवेन्द्र सुराना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 69.63 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 30.37 फीसदी शेयर हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN