Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/vivek_divyanka_1748189105439_1748189109160.png

टीवी एक्टर विवेक दहिया ने हाल ही में एक इंटरयव्यू में बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उनकी लाइफस्टाइल बहुत प्रभावित हुई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
इस खूबसूरत एक्ट्रेस के पति को लग गई थी शराब की लत, कहा- महंगी अल्कोहल की बोतलें...

टीवी एक्टर विवेक दहिया अक्सर अपने फैंस को फिटनेस के लिए मोटीवेट करते हैं। पर एक वक्त था जब विवेक दहिया को शराब की लत लग गई थी। विवेक दहिया ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया। विवेक ने कहा कि जब लॉकडाउन लगा था तब वो हर रोज शराब पीने लगे थे जिसकी वजह से उनकी लाइफस्टाइल काफी प्रभावित हुई थी। विवेक ने बताया कि उनके पास महंगी-महंगी शराब की बोतलों का कलेक्शन है। विवेक ने बताया कि शराब के साइड इफेक्ट्स को खत्म करने के लिए उन्हें थेरिपी लेनी पड़ी थी। 

विवेक के पास था अच्छा शराब का कलेक्शन

शार्दूल पंडित के पॉडकास्ट में विवेक दहिया ने इस बारे में बात की। विवेक ने कहा, “मेरे पिता ने एक बार मुझसे कहा था कि जब भी अपना घर बनाना, एक अच्छा बार जरूर बनाना। उनका कहने का मतलब था कि मैं इतना ट्रेवल करता हूं तो मुझे ड्रिंक्स कलेक्ट करनी चाहिए। मैंने वो करना शुरू किया, मैं और दिव्यांका काफी घूमते हैं। हम लिमिटेड एडिशन बोतलें और दूसरी चीजें खरीदते थे। करते-करते बार इतना अच्छा बन गया, लेकिन हमने तब शराब पी नहीं। लॉकडाउन के दौरान, मुझे अचानक लगा कि अगर मुझे कुछ हो गया तो इन बोतलों का क्या होगा।”

विवेक ने कहा कि शायद कुछ उनके पिता के पास जातीं और कुछ उनके ससुर के पास। हालांकि, उन्हें लगा कि वो उन्हें पी नहीं पाएंगे, तो चिंता में वो शराब के गिलास के साथ बैठ जाते थे, जो एक पैटर्न में बदल गया।

हर रात गिलास लेकर बैठ जाते थे विवेक

विवेक ने कहा, “हर रात मैं गिलास के साथ बैठ जाता था और कंटेंट देखता था। मैं कुछ बेवकूफी नहीं करता था, और वो एक लाइफस्टाइल बन गया। जब मैंने ये रोजाना करना शुरू किया, मेरी लाइफस्टाइल बहुत प्रभावित हुई, और उससे मेरी नींद और मेटाबॉलिज्म खराब हो गया था। अगले दिन मैं वर्क आउट और एक्सरसाइज नहीं कर पाता था”

विवेक ने बताया कि जब लॉकडाउन के बाद लोगों ने काम करना शुरू किया तो मेरा पेट निकला हुआ था, मुझे डार्क सर्कल्स थे, तब मैंने इसे छोड़ दिया था। विवेक ने बताया कि शराब के साइड इफेक्ट्स से मुक्त होने के लिए उन्हें थेरिपी लेनी पड़ी थी। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN