Source :- LIVE HINDUSTAN
Raymond demerger record date 2025: इस महीने रेमंड लिमिटेड का डिमर्जर हो रहा है। रेमंड का रियल एस्टेट अलग से शेयर बाजार में लिस्ट होगा। रेमंड लिमिटेड ने इस डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।
Raymond demerger record date 2025: इस महीने रेमंड लिमिटेड का डिमर्जर हो रहा है। रेमंड का रियल एस्टेट कंपनी की अलग से शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। रेमंड लिमिटेड ने इस डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, रेमंड लिमिटेड बीते साल इस डिमर्जर का ऐलान किया था।
रेमंड लिमिटेड की लाइफ स्टाइल सेगमेंट की लिस्टिंग बीते साल 5 सितंबर को हुई थी। लेकिन रियल एस्टेट की लिस्टिंग बाकि है। जोकि अब आने वाले समय में होने जा रहा है। बता दें, डिमर्जर के बाद रेमंड रिएल्टी की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।
क्या है डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025 तय किया गया है। जिन निवेशकों के पास रेमंड लिमिटेड एक शेयर रहेंगे उन्हें रेमंड रिएल्टी का एक शेयर मिलेगा। बता दें, पिछले साल जुलाई में गौतम हरि सिंघानियां की अगुवाई वाली रेमंड लिमिटेड के बोर्ड ने डिमर्जर की मंजूरी दी थी।
इस डिमर्जर के बाद रेमंड ग्रुप की 3 कंपनियां लिस्ट हो जाएंगी। रेमंड लिमिटेड, रेमंड लाइफस्टाइल और रेमंड रिएल्टी तीसरी कंपनी शेयर बाजार में होगी।
शेयर बाजार में रेमंड लिमिटेड का कैसा प्रदर्शन है?
शुक्रवार को रेमंड लिमिटेड के शेयर 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1552.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद भी एक साल में स्टॉक 32 प्रतिशत टूटा है। रेमंड लिमिटेड का 52 वीक हाई 3493 रुपये (8 जुलाई 2024) और 52 वीक लो लेवल 1210.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,335.57 करोड़ रुपये का है।
रेमंड लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 5 साल में 544 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 138 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN