Source :- KHABAR INDIATV
दुबई कैपिटल्स की टीम
इंटरनेशनल लीग टी20 का चौथा सीजन जनवरी-फरवरी 2026 में नहीं, बल्कि दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में खेला जाएगा। ताकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इसे खत्म किया जा सके। टी20 वर्ल्ड कप के फरवरी से मार्च तक चलने की उम्मीद है। ILT20 वैसे तो हमेशा ही साल के शुरुआत में खेली जाती है।
चार जनवरी 2026 तक खेली जाएगी ILT20 लीग
ILT20 दो दिसंबर से शुरू होकर चार जनवरी 2026 तक खेली जाएगी। इसका ऐलान आयोजकों ने किया है। ILT20 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें अबु धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, दुबई कैपिटल्स, गल्स जायंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वॉरियर्स शामिल हैं। पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को चार विकेट से हराकर खिताब जीता था। इससे पहले MI अमीरात और गल्फ जायंट्स भी एक-एक बार ILT20 का खिताब जीत चुकी हैं।
ILT20 के चेयरमैन खालिद अल जरूनी ने कही ये बात
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष और आईएलटी20 के चेयरमैन खालिद अल जरूनी ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 का चौथा सीजन यूएई के राष्ट्रीय दिवस ईद अल एतिहाद से शुरू होगा। UAE दुनिया भर के लोगों का घर है, जिसमें लाखों क्रिकेट फैंस शामिल हैं। हमारे लिए यह वास्तव में सम्मान की बात है। पिछले सीजन में सैम कुरेन, साई होप, फजलहक फारूकी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड वॉर्नर और राशिद खान समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
ILT20 के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा कि हमें लगता है कि दिसंबर-जनवरी की विंडो टीमों को खिलाड़ियों के बड़े पूल तक पहुंचने का सबसे अच्छा अवसर प्रदान करेगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक बार की विंडो है या आगे चलकर टूर्नामेंट के लिए नियमित विंडो होगी।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर इतने भारतीय कर चुके टेस्ट में कप्तानी, इस बार होगा नया कप्तान
IPL 2025 के लिए BCCI को बदलना पड़ा ये बड़ा नियम, अब ले लिया गया ऐसा फैसला
SOURCE : KHABAR INDIAN TV