Source :- NEWSTRACK
KGF फिल्म के अभिनेता यश की आने वाली मूवी का उनके फैन्स बहुत ही अधिक समय से प्रतीक्षा कर रहे है. अब यश ‘टॉक्सिक’ नाम की मूवी के साथ वापसी कर सकते है, जिसे गीतू मोहनदास ने निर्देशित किया है. इस मूवी को लेकर बहुत ही लंबे समय से हर तरफ बज बना हुआ है, कुछ समय पहले कहा जा रहा है था कि इस मूवी को अप्रैल में ही रिलीज़ किया जाने वाला था, लेकिन कुछ समय के बाद खबर आई थी कि इस मूवी की रिलीज़ डेट को पूरी तरह से आगे बढ़ा दिया गया है. बहुत समय से इसके बारें में किसी भी तरह का कोई अपडेट सुनने के लिए नहीं मिल रहा था, लेकिन अब अभिनेता यश ने अपनी इस मूवी को लेकर एक बड़ा एलान कर दिया है.
इस वर्ष कन्नड़ अभिनेता यश का जन्मदिन उसके साथ ही साथ उनके फैन्स के लिए भी बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है. लंबे समय से जिस मूवी का लोगों को प्रतीक्षा है, उस पर अब अभिनेता ने अपडेट दे डाला है. कुछ समय पहले यश ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ‘टॉक्सिक’ का एक पोस्टर भी साझा किया है, इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखते हुए कहा है कि ‘उसे आजाद करना है’. इतना ही नहीं साझा किया हुआ मूवी का पोस्टर बहुत इंटेंस लुक वाला दिखाई दे रहा है. इस मूवी में यश सूट पहने, कैप लगाने के साथ एक कार के पास सिगरेट भी पीते हुए दिखाई दिए.
इस दिन आएगा मूवी को लेकर बड़ा अपडेट: खबरों का कहना है कि इस पोस्टर के कैप्शन के साथ ऊपर लिखा गया है कि ‘उसकी बेकाबू उपस्थिति आपके अस्तित्व का संकट है, रॉकिंग स्टार यश.’ खबरों की माने तो अभिनेता ने अपने इस पोस्ट में अपने फैन्स को अपने बर्थडे का गिफ्ट के लिए 2 दिन पहले ही हिंट दे डाला है, उन्होंने केवल 8 जनवरी की तारीख ही लिखी हुई थी और इसके साथ ही सुबह 10.25 का टाइम भी लिख दिया गया है. इसमें लोग अनुमान भी लगा रहे है कि ‘टॉक्सिक’ में उनका लुक रिलीज किया जाने वाला है. एक्टर की इस पोस्ट ने लोगों को और भी ज्यादा उत्साहित कर डाला है.
लोगों ने जाहिर की अपनी ख़ुशी: कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यश की इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी ख़ुशी को व्यक्त कर दिया है. इतना ही नही एक यूजर ने उनकी इस पोस्ट पर लिखा कि इसी की प्रतीक्षा थी, तो वहीं कुछ लोगों ने लिखते हुए कहा है कि अब बाकी सारी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटेगा. मूवी में यश के अपोजिट कियारा आडवाणी और नयनतारा का नाम भी जुड़ सकता है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई भी कंफर्मेंशन नहीं मिली है.
SOURCE : NEWSTRACK