Source :- LIVE HINDUSTAN
वीवो का पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo V40 Pro 5G ग्राहकों को बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले कम कीमत पर लिस्ट किया गया है।
मोबाइल फोटोग्राफी करना पसंद है और आपको पावरफुल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन खरीदना है तो जबरदस्त डील का फायदा Vivo V40 Pro 5G पर मिल रहा है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से बड़ी छूट के बाद सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है। इसे लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में ऑर्डर करने का मौका सीमिक सयम के लिए दिया गया है।
वीवो डिवाइस की खासियत इसके फीचर्स और कैमरा क्वॉलिटी है। Vivo V40 Pro 5G में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और बैक पैनल पर 50MP क्षमता वाले तीन कैमरा सेंसर्स मिलते हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। बढ़िया कैमरा परफॉर्मेंस देने के लिए वीवो ने ZEISS के साथ पार्टनरशिप की है।
डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदें Vivo V40 Pro 5G
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Vivo V40 Pro 5G को 39,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है, जो इसके लॉन्च प्राइस के मुकाबले बहुत कम है। यह डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये तक की छूट मिल रही है। फोन गैंगिस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Loading Suggestions…
ग्राहक चाहें तो पुराने फोन के बदले 37,700 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी।
ऐसे हैं Vivo V40 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
Vivo V40 Pro 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर और 12GB तक रैम मिल सकती है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को स्मूद बनाती है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। यह फोन 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN