Source :- NEWS18
Last Updated:April 29, 2025, 11:31 IST
अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार को अपना गुरू मानते हैं और उनके साथ 1982 में फिल्म शक्ति में काम किया था. दिलीप कुमार ने फिल्मफेयर 1983 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था.
जिसे अमिताभ बच्चन मानते थे अपना माई-बाप, उसी ने कर दी थी बिग बी की छुट्टी
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार को अपना गुरू मानते हैं.
- 1982 में फिल्म शक्ति में अमिताभ और दिलीप कुमार ने साथ काम किया.
- दिलीप कुमार ने फिल्मफेयर 1983 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता.
यूं तो अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में खूब योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं वह अपना गुरू किसे मानते हैं. वो गुरू जिनकी वह बहुत रिस्पेक्ट करते हैं तो खूब स्नेह भी है. अच्छी बात ये है कि वह अपने गुरू के साथ फिल्म भी कर चुके हैं. वह उन्हें देखकर काफी कुछ सीखे भी और आगे भी बढ़े. तो चलिए अमिताभ बच्चन जिन्हें अपना गुरू मानते हैं उनसे रूबरू करवाते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि दिलीप कुमार साहब हैं जिनकी इज्जत वैसे तो पूरा सिनेमा करता है. मगर अमिताभ बच्चन के लिए वह उनके गुरू सामान हैं. एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने दिलीप साहब को लेकर बातचीत की थी. तब उन्होंने पहली बार बताया था कि वह उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं.
अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की फिल्म
अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के साथ साल 1982 में आई फिल्म शक्ति में साथ में काम किया था. शोले बनाने वाली टीम ने ही बनाया था. जैसे डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे तो सलीम-जावेद की जोड़ी ने इसे लिखा था. फिल्म में दोनों बाप बेटे के रोल में थे. फिल्मफेयर अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर के लिए कुमार और बच्चन साहब दोनों नॉमिनेट हुए थे. मगर दिलीप साहब बाजी मार गए थे और फिल्मफेयर 1983 के बेस्ट एक्टर बने थे.
दिलीप कुमार पर क्या बोले थे बिग बी
एक बार जावेद अख्तर को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के बारे में बातचीत की. जब जावेद अख्तर ने पूछा कि दिलीप कुमार के साथ काम करके कैसा लगा, तो उन्होंने कहा, ‘मैं बयां नहीं कर सकता हूं. जिसे आपने बचपन से चाहा हो. प्रशंसा माना हो. जिसे आप गुरू मानते हो. वह जब आपके सामने साक्षात हो. आपके कंधे से कंधा मिलकर चलें व पीठ पर हाथ रखे तो वाकई बहुत ही खास अनुभव होता है. ये किसी और कलाकार के लिए सामान्य हो सकता है. लेकिन मेरे लिए बहुत ही खास था.’
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18