Source :- LIVE HINDUSTAN

कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 7% तक चढ़ गए और 130 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 121.84 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
ईवी कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए मस्क, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹130 पर आया भाव

EV Stock: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर (Servotech Renewable Power System Limited) की कीमत में आज सोमवार को बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 7% तक चढ़ गए और 130 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 121.84 रुपये है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने अपने ग्लोबल सलाहकार बोर्ड में लीडिंग एंटरप्रेन्योर और वर्ल्डवाइड बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट एरोल मस्क को शामिल करने की घोषणा की है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि, मस्क ग्लोबल विस्तार, स्थिरता में नेतृत्व और एआई द्वारा संचालित नवाचार के लिए सर्वोटेक की रणनीतिक दृष्टि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनकी नियुक्ति भारत और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में क्रांति लाने के सर्वोटेक के महत्वाकांक्षी “विजन 2027” उद्देश्य के अनुरूप है। टेक, इंफ्रा और सतत विकास में अपने योगदान के लिए प्रशंसित एरोल मस्क, सर्वोटेक में नेतृत्व टीम को रणनीतिक सलाहकार सहायता प्रदान करेंगे। उनकी जिम्मेदारियों में प्रभावशाली मीडिया संबंधों की देखरेख, निवेशक कनेक्शन का प्रबंधन और सरकारी सहभागिता पहलों को सुविधाजनक बनाना शामिल है। मस्क तुरंत ही अपना सलाहकार पद संभालेंगे, उनकी भारत की पहली यात्रा और अगले कुछ महीनों के लिए रणनीतिक बैठकों की योजना है।

ये भी पढ़ें:इस साल के अंत तक बिक जाएगा यह सरकारी बैंक! अधिकारी ने दी जानकारी, क्या है योजना

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स शेयरों के हाल

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स शेयर एनएसई पर ₹124.50 प्रति शेयर पर खुला, शेयर ने ₹130 प्रति शेयर का इंट्राडे हाई और ₹121.58 प्रति शेयर का इंट्राडे लो छुआ। एंजेल वन में इक्विटी तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक राजेश भोसले के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से शेयर की कीमतें साप्ताहिक 89 ईएमए के आसपास एक आधार बनाते हुए एक सीमा में कारोबार कर रही हैं, जबकि हाल ही में वॉल्यूम में तेजी आई है, गति केवल ₹135 से ऊपर के निरंतर ब्रेकआउट पर ही बढ़ेगी, जिसके बाद अपसाइड ₹145 तक बढ़ सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN