Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Getty Images
पहलगाम हमला और उसके बाद भारत की तरफ़ से हुई कार्रवाई को बताने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका पहुंचा है.
उन्होंने कहा, “हम यहां यह याद दिलाने आए हैं कि यह एक साझा और वैश्विक समस्या है. हमें इससे एकजुट होकर लड़ना होगा. हम पीड़ितों के साथ हैं, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं.”
उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर कहा, “इस हमले के एक घंटे के भीतर ही एक समूह टीआरएफ ने घटना की ज़िम्मेदारी ली थी. उसे एक आतंकवादी समूह के रूप में जाना जाता है.”
सांसद शशि थरूर ने कहा, “अब हम इसके लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि इस मामले में एक नया रास्ता तलाशना चाहिए. हमने डोजियर, शिकायतें, सबकुछ आज़मा लिया है और पाकिस्तान लगातार इंकार करता रहा.”
उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान ने न तो किसी को दोषी ठहराया और न ही किसी पर गंभीर आपराधिक मुक़दमा चलाया. उसने आतंकी ढांचे को ख़त्म करने का कोई प्रयास नहीं किया और वहां सुरक्षित पनाहगाह बनी रही.”
शशि थरूर ने कहा, “अगर पाकिस्तान ऐसा करेगा तो हम फिर इस ऑपरेशन की तरह ही सटीकता के साथ और ऑपरेशन कर सकते हैं. आतंकियों को सज़ा मिलनी चाहिए और हम उनकी तलाश जारी रखेंगे लेकिन हमें यह सोचने की ज़रूरत है कि ये लोग कहां रहते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण, हथियार और पैसा कहां से मिलता है.”
SOURCE : BBC NEWS