Source :- LIVE HINDUSTAN
एप्पल अगले साल के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत से आयात करना चाहता है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं। इस बीच एप्पल की पार्टनर कंपनी होन हाई ने भारत में अपनी इकाई में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया।

एप्पल की पार्टनर कंपनी होन हाई ने भारत में अपनी इकाई में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया। ताइवान की कंपनी ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह निवेश उसकी सिंगापुर की सहायक कंपनी के माध्यम से किया गया। होन हाई दक्षिण भारत में नए कारखाने बना रही है और उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है।एप्पल अगले साल के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत से आयात करना चाहता है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं।
ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में एप्पल के प्रोडक्शन रोकने को कहा। ट्रंप की टिप्पणियों से चीन के बाहर उत्पादन बढ़ाने की प्रक्रिया तेज हो गई है ताकि टैरिफ और भू-राजनीतिक तनाव के जोखिमों से बचा जा सके।
अमेरिका में नहीं बनते आईफोन
एप्पल अपने ज्यादातर iPhone अभी चीन में बनाता है और अमेरिका में इसका कोई स्मार्टफोन उत्पादन नहीं है, हालांकि उसने अमेरिका में अधिक कर्मचारी नियुक्त करने और अगले चार साल में 500 अरब डॉलर खर्च करने का वादा किया है। होन हाई भी अमेरिका में निवेश बढ़ा रही है ताकि टैरिफ जैसे जोखिमों से बचा जा सके। मनीकंट्रोल के मुताबिक भारत में बनने वाले ज्यादातर iPhone होन हाई के दक्षिण भारत के कारखाने में असेंबल किए जाते हैं।
टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग युनिट, जिसने विस्ट्रॉन कॉर्प का स्थानीय कारोबार खरीदा और पेगाट्रॉन कॉर्प के भारत के संचालन को चलाती है, एक अन्य प्रमुख सप्लायर है। पिछले साल एप्पल ने भारत में 22 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन असेंबल किए, जो पिछले साल के मुकाबले 60% ज्यादा है। यह कदम कंपनी के चीन को विनिर्माण केंद्र के रूप में छोड़ने की रणनीति को दिखाता है। ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसे उत्पादों को फेंटेनाइल मुद्दे पर चीन पर दबाव बनाने के लिए लगाए गए 20% अलग शुल्क से अस्थायी छूट दी थी, लेकिन यह छूट अब खत्म हो गई है।
भारत के स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की 8% हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के उत्पादों की बिक्री (ज्यादातर आईफोन) लगभग 8 अरब डॉलर तक पहुंच गई।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN