Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
तब्बू

बॉलीवुड में अपनी धारदार एक्टिंग से दर्जनों सुपरहिट फिल्में देने वाली तब्बू ने अपने करियर में अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 7 फिल्म फेयर और 2 नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकीं तब्बू के पिता पाकिस्तानी एक्टर रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सिनेमा में स्टार रहे तब्बू के पिता जमाल हाशमी से तब्बू हमेशा ही नफरत करती रहीं और उनका चेहरा देखना भी पसंद नहीं करतीं। तब्बू ने कभी भी अपने पिता की शक्ल नहीं देखी और न ही कभी मिलने की तमन्ना हुई। तब्बू का बचपन अपनी मां और नानी की देखरेख में बीता। 54 साल की उम्र में भी तब्बू कुंवारी हैं और अकेले ही जिंदगी जीती हैं। 

क्यों अपने पाकिस्तानी पिता को पसंद नहीं करतीं तब्बू?

4 नवंबर 1970 को हैदराबाद में जन्मीं तब्बू के पिता 70 के दशक में पाकिस्तानी फिल्मों के दिग्गज एक्टर थे। यहां कई फिल्मों में काम करने के बाद तब्बू के पिता जमाल हाशमी ने तब्बू की मां से शादी की और भारत आ गए। लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद तब्बू की बहन फराह नाज हुईं और फिर तब्बू का जन्म हुआ। लेकिन जब तब्बू 3 साल की थीं तो उनके पिता ने तब्बू की मां को तलाक दे दिया और दूसरी शादी रचा ली। इसके बाद तब्बू ने कभी भी अपने पिता को नहीं देखा। इतना ही नहीं तब्बू ने अपने पिता का सरनेम भी नहीं अपनाया। साल 2015 में तब्बू ने सिमी गिरेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने कभी भी अपने पिता का सरनेम नहीं अपनाया। मुझे ये कभी भी जरूरी नहीं लगा। मैंने कभी भी उन्हें नहीं देखा और न ही कभी देखने की इच्छा हुई। इतना ही नहीं मेरी कभी भी उन्हें जानने की जिज्ञासा तक पैदा नहीं हुई। मेरी बहन ने उन्हें देखा था लेकिन मैंने नहीं। मैं अपनी मां और नानी के साये में बड़ी हुई और मैंने कभी भी सरनेम नहीं अपनाया।’ 

बॉलीवुड में बनीं टॉप हीरोइन

बता दें कि तब्बू की मां एक स्कूल टीचर थीं और बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की चचेरी बहन भी। तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज ने फिल्मी दुनिया को अपना करियर चुना और एक्ट्रेस बन गईं। वहीं तब्बू भी अपनी बहन के रास्ते पर चलते हुए बॉलीवुड  आईं और यहां अपनी किस्मत आजमाने लगीं। साल 1994 में आई फिल्म ‘पहला पहला प्यार’ तब्बू की डेब्यू फिल्म रही और ऋषि कपूर उनके हीरो रहे। तब्बू की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। हालांकि इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट रहे। इसके बाद साल 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ में तब्बू ने अपने पक्के दोस्त अजय देवगन के साथ जोड़ी बनाई और दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही। तब्बू और अजय दोनों ही स्टार बन गए। बस फिर क्या था तब्बू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 90 के दशक में तब्बू ने कई सुपरहिट फिल्में दीं और टॉप हीरोइन बन गईं। तब्बू उन चंद एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हैं जिन्होंने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के किरदारों में जान फूंकी है। 

54 साल की उम्र में भी हैं कुंवारी

बता दें कि तब्बू ने अपने करियर में शोहरत के फलक को चूमा लेकिन निजी जिंदगी में सिंगल रहना ही पसंद किया। तब्बू के अफेयर की खबरें तो खूब सुनाईं दीं और नागार्जुन से लेकर कई फिल्मी सितारों के साथ उनके रिश्तों की खबरें सुर्खियां बटोरती रहीं। लेकिन तब्बू ने कभी  भी शादी नहीं रचाई। अब तब्बू 54 साल की उम्र में भी सिंगल जिंदगी जीती हैं। बीते दिनों हॉलीवुड की सीरीड ‘डून प्रोफेसी’ में भी तब्बू ने कमाल का काम किया था और पूरी दुनिया में तारीफें बटोरी थीं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV