Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/15/1200x900/govinda_sunita_wife_1747327849252_1747327853469.pngगोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि हीरो की बीवी होने के लिए दिल पर पत्थर रखना पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि पहले वो गोविंदा पर भरोसा करती थीं, पर अब मैं नहीं कह सकती कि मुझे उनपर भरोसा है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी उन लोगों में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। अब सुनीता ने एक इंटरव्यू में अपने पति और अपने रिश्ते के बारे में बात की। सुनिता ने कहा कि हीरो की बीवी होने के लिए दिल पर पत्थर रखना पड़ता है। साथी ही सुनीता ने कहा कि वो पहले गोविंदा पर भरोसा करती थीं, लेकिन अब वो नहीं कह सकतीं कि वो एक्टर पर भरोसा करती हैं।
गोविंदा पर भरोसे को लेकर क्या बोलीं पत्नी सुनीता
डेक्कन टॉक्स से खास बातचीत में सुनीता ने बताया कि वो गोविंदा के लिंकअप की अफवाहों से किस तरह डील करती हैं। सुनीता ने कहा, “38 साल हो गए। जब हम जवान हुआ करते थे तब ये लिंकअप हुआ करते थे। मैंने बहुत ज्यादा अफवाहें नहीं सुनी थीं और अगर मैं सुनती भी तो मुझे फर्क नहीं पड़ता था। मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हेडेड पर्सन हूं। सुनीता से पूछा गया कि पति पर भरोसा करने की वजह से उन्हें फर्क नहीं पड़ता था? सुनीता ने कहा, “मैं उनपर भरोसा किया करती थी, मैं यह नहीं कह सकती कि मैं अब उस पर भरोसा करती हूं।”
‘दिल पर पत्थर रखना पड़ता है हीरो की बीवी होने के लिए’
सुनीता ने आगे कहा, “दिल पर पत्थर रखना पड़ता है हीरो की बीवी होने के लिए। वो अपना ज्यादातर समय अपनी हिरोइनों के साथ बिताते हैं, पत्नियों के साथ नहीं। मैं गोविंदा को बहुत प्यार करती हूं और मैं हमेशा उन्हें प्यार करूंगी।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN