Source :- LIVE HINDUSTAN
क्या आप जानते हैं जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ने लगती है आप कुछ जरूरी महसूस होने वाली चीजों की परवाह करना बिल्कुल बंद कर देते हैं? ऐसा ज्यादातर कपल्स के साथ होता है। आपके भीतर आने वाला ये बदलाव, आपकी टेंशन को काफी हद तक कम करके आपको खुशियों को महसूस करने का रास्ता दिखाता है।
उम्र बढ़ने के साथ आपका चीजों को देखने और सोचने का नजरिया भी बदलने लगता है। आज जो चीजें आपको जरूरी लगती हैं, कल हो सकता है उन्हीं चीजों का आपके लिए कोई वजूद भी ना रहे। समय के साथ व्यक्ति समझदार होता चला जाता है, उदाहरण के लिए आपके ब्रेकअप के 10-12 साल बाद आपको शायद ही इस बात से कोई फर्क पड़े कि आपका एक्स आज किसको डेट कर रहा है या फिर आपके ऑफिस के सहकर्मी कुछ सालों पहले तक आपके पीठ पीछे क्या बात बनाते थे। बदलते समय के साथ इन सब बातों से ज्यादा आपको अपने घर-परिवार या बच्चे के विकास से जुड़ी बातें कहने और सुनने में ज्यादा अच्छी लगने लगती हैं। आइए जानते हैं कपल्स की ऐसी ही लिस्ट में से उन 3 बातों के बारे में, जो समय के साथ अपना वजूद खो देती हैं।
बढ़ती उम्र के साथ इन 3 चीजों की परवाह नहीं करते कपल्स
‘बर्थडे पर किसने विश किया किसने नहीं’
एक समय के बाद आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस बात की अपेक्षा करना छोड़ देते हैं कि आपके जन्मदिन पर कौन आपको बधाई देता है और कौन नहीं। पहले की तरह फेसबुक पर लिखा ‘बर्थडे’मैसेज अब आपके दिल को जोश और खुशी से भरने की जगह परेशान ज्यादा करता है।
आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइक और दोस्तों की संख्या
आज ज्यादातर युवा सोशल मीडिया पर लाइक और दोस्तों की गिनती बढ़ाने के लिए नए-नए ट्रेंड को लेकर बेहद परेशान रहते हैं। लेकिन कुछ साल बाद आप इस चीज की परवाह करना बंद कर देते हैं। आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सोशल मीडिया पर आपके 100 लाइक हुए हैं या 1,000 दोस्त हैं। आपको सिर्फ इस बात की टेंशन रहती है कि जरूरत पड़ने पर क्या आपके पास कोई एक सच्चा दोस्त भी है, जो आपको देखने रात 4 बजे आ जाए।
आपका पहला लंबा सफेद बाल
समय के साथ अब आप अपने सफेद बालों को देखकर टेंशन में नहीं आते हैं। बल्कि आप इसे जीवन के अनुभवों से जोड़कर देखने लगते हैं। जो आपके दिल को खुशी से भर देता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN