Source :- NEWS18
Last Updated:May 18, 2025, 09:07 IST
मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी सिनेमा जगत की वो अधूरी कहानी है जो मुकम्मल तो न हो सकी, लेकिन इसके किस्से आज भी कहे जाते हैं. ‘मुगल-ए-आजम’ में सलीम और अनारकली के अधूरे इश्क की दास्तां बयां करने वाले दिलीप…और पढ़ें
मुगल-ए-आजम क्लासिक कल्ट फिल्म है.
हाइलाइट्स
- के आसिफ ने मधुबाला को दिलीप संग फिजिकल रिलेशन की सलाह दी थी.
- दिलीप कुमार को सलाह की भनक लगते ही वे नाराज हो गए थे.
- मुगल-ए-आजम की रिलीज से पहले ही कपल का रिश्ता टूट गया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के गलियारों में कई ऐसी अधूरी प्रेम कहानियां रही हैं जो अधूरी होते हुए भी मिसाल बन गईं. दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. मधुबाला को पहली नजर में देखते ही दिलीप कुमार का दिल धड़कने लगा था. दोनों की पहली मुलाकात साल 1951 में फिल्म ‘तराना’ के सेट पर हुई थी, लेकिन इस प्रेम कहानी का आगाज जितना सुंदर था, इसका अंत उतना ही दुखद रहा.
‘तराना’ के सेट पर मिलकर दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे थे. वो भले ही एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन दिलीप कुमार किसी भी तरह के रिश्ते में बंधने नहीं चाहते थे. इस प्रेम कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आया जब कपल ने ‘मुगल-ए-आजम’ में साथ काम किया था. फिल्म में दिलीप कुमार ने सलीम का लीड रोल अदा किया था और मधुबाला अनारकली के किरदार में नजर आई थीं. जल्द ही दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस उनकी निजी जिंदगी में भी उतरने लगा था और ये केमिस्ट्री मुगल-ए-आजम के डायरेक्टर के आसिफ की नजरों से छिप नहीं पाईं.
दिलीप कुमार ने मधुबाला संग रिश्ते का किया था जिक्र
दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा ‘द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में मधुबाला संग अपने रिश्ते और उनके रिलेशनशिप में के आसिफ की दखलअंदाजी का जिक्र किया है. अपनी किताब में दिलीप कुमार ने लिखा था कि मुगल-ए-आजम का ऐलान इस लिए भी चर्चा में था क्योंकि लोग उनकी और मधुबाला की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में जानते थे और दोनों को पर्दे पर साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित थे.
के आसिफ को दिलीप कुमार-मधुबाला के रिश्ते की लग गई थी भनक
दिवंगत एक्टर की आत्मकथा के मुताबिक डायरेक्टर के आसिफ ने दिलीप कुमार संग रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए मधुबाला को सलाह भी दी थी. दिलीप कुमार के मुताबिक के आसिफ उनके रिश्ते में दखल देने लगे थे और एक्टर का ध्यान खींचने के लिए मधुबाला को अजीबोगरीब नसीहत देते. किताब ‘द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में उन्होंने लिखा, ‘के आसिफ ने हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठा लिया था. वो मुझे रिश्ते में बांधने के लिए मधुबाला को अजीबोगरीब सलाह देते’.
डायरेक्टर ने मधुबाला को फिजिकल रिलेशन बनाने की दी थी सलाह
वो आगे लिखते हैं कि के आसिफ ने उनके जैसे एक इज्जतदार और उसूलों के पक्के पठान को रिश्ते में लाने के लिए मधुबाला को उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने की सलाह दी थी. हालांकि दिलीप कुमार के मुताबिक के आसिफ की सलाह का उनपर कोई असर नहीं पड़ा. इस बात के बार में पता चलते ही दिलीप कुमार नाराज भी हुए थे.
आखिरकार कपल का रिश्ता टूट गया. मुगल-ए-आजम की रिलीज से पहले ही दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने मन में एक-दूजे के लिए कड़वाहट के साथ अपनी राहें अलग कर लीं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18