Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/12/1200x900/war_1747043388745_1747043388901.jpgएक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2 रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई कर सकती है। दोनों सुपरस्टार्स को फिल्म में देखने का इंतजार हो रहा है। 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म धमाका करने वाली है।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। फिल्म में अब तक की सबसे शानदार जोड़ी एक्शन करती नजर आएगी। दो सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन पर देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना सकती है। इस बीच खबर आ रही है कि वॉर 2 रिलीज से पहले 85-120 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म के तेलुगू वर्जन के लिए प्रोड्यूसर्स ने मोटी डील का ऑफर दिया है।
वॉर 2 रिलीज से पहले कमाएगी करोड़ो
देश में वॉर 2 के चर्चे हैं। फिल्म में दो अलग इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स साथ दिखेंगे। ऐसे में नॉर्थ में ऋतिक के लिए जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, वहीं साउथ में जूनियर एनटीआर के एक्शन अवतार के लिए फैंस में दीवानगी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि फिल्म वॉर 2 के तेलुगू राइट्स 85-120 करोड़ में बिक सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर नागा वामसी और सुनील नारंग ने तेलुगू डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स खरीदने में लगे हुए हैं। ऐसे में वॉर 2 रिलीज से पहले ही कमाई कर सकती है।
वॉर 2 रिलीज
बता दें, वॉर 2, साल 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर का सीक्वल है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक ने कड़ी मेहनत की है। दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए हैं जो इस फिल्म की खासियत होने वाले हैं। इसके अलावा एक शानदार डांस नंबर भी होगा जिससे धूम मचने वाली है। फिल्म में कियारा अडवानी भी धमाका करने वाली हैं। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वॉर 2 14 अगस्त 2025 थिएटर में रिलीज हो रही है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN