Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 का सीजन में सबसे ज्यादा किसी प्लेयर के प्रदर्शन पर नजरें थी तो वह लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर जिनको मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। हालांकि पंत अपने बल्ले से और कप्तानी दोनों से इसे सही साबित करने में कामयाब नहीं हो सके। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने प्लेऑफ रेस से बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 22 मई को लीग स्टेज में अपना 13वां मुकाबला खेला जिसे वह 33 रनों से जीत गए। इस मैच में पंत ने 6 गेंदों में 16 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें  उन्होंने 2 छक्के भी लगाए। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान पंत ने एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देख मैदान पर मौजूद प्लेयर्स के हक्के-बक्के से दिखाई दिए।

कगिसो रबाडा की गेंद पर पंत ने खेला नो-लुक शॉट

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर बना दिया। इस मैच में पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय लखनऊ की पारी में सिर्फ 10 गेंदों का खेल बचा हुआ था। पंत ने 20वें ओवर की पहली गेंद जो कगिसो रबाडा ने फेंकी उस पर उन्होंने हवा में सीधा शॉट खेलते हुए गेंद को सिक्स के लिए पहुंचा दिया। वहीं इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने थोड़ा नीचे की तरफ झुकते हुए गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ हवा में खेलने के साथ उसे देखा भी नहीं जिसमें उनका ये शॉट सीधे छक्के के लिए गया। पंत के इस नो-लुक शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी खूब वायरल हो रहा है।

पंत ने IPL 2025 के सीजन में 13 के औसत से बनाए हैं रन

ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 के सीजन में बल्ले से खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 13 मैचों में से 12 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें वह 7 बार दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं उनका इस सीजन अभी तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रनों का रहा है। पंत 13.73 के औसत से सिर्फ 151 रन ही बनाने में कामयाब हो सके जिसका असर उनकी टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला। पंत की कोशिश अब इस सीजन का अंत एक अच्छी पारी के साथ करने की होगी जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स को लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने निकोलस पूरन के साथ किया ऐसा बर्ताब, फिर अगली ही बॉल पर लिया ​बदला

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा अंग्रेज बल्लेबाज, लगाया शतक; हासिल की ये उपलब्धि

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV