Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भले ही 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की हो, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पंत इस सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रनों की उस पारी को छोड़ दें तो बाकी के 7 मैचों में पंत के बल्ले से सिर्फ 43 रन निकले हैं। पंत जैसे बल्लेबाज के लिए ये आंकड़े जाहिर तौर पर बेहद खराब हैं।

ऋषभ पंत की कमजोरी आई सामने

लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। यह मैच 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में पंत बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे। लेकिन ऋषभ के लिए यह इतना आसान नहीं होगा। दरअसल आंकड़े बताते हैं कि ऋषभ पंत 2024 से स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 2024 से अब तक पंत आईपीएल में स्पिनर्स के खिलाफ आठ बार आउट हुए हैं। उन्होंने इस दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 141 गेंदों में 159 रन बनाए हैं। जहां उनका स्ट्राइक रेट 112.76 और औसत 22.52 का रहा है।

दिल्ली के पास भी कुलदीप यादव के रूप में एक शानदार स्पिनर हैं जो इस मैच में पंत को परेशान कर सकते हैं। इस सीजन में उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ 45 गेंदों पर सिर्फ 32 रन बनाए हैं, जहां उनका स्ट्राइक रेट 71.11 का रहा है। पंत की इस कमजोरी के बारे में अब सभी टीमों के कप्तान जान चुके हैं। ऐसे में उन्हें रन बनाने के लिए जल्द से जल्द इससे बाहर आना होगा। पंत ने इस सीजन अब तक 8 मैचों की 7 पारियों में 15.14 के खराब औसत से सिर्फ 106 रन बनाए हैं।

LSG के लिए आज का मुकाबला जीतना जरूरी

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल LSG के पास 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक शानदार खेल दिखाया है। दिल्ली ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें भी 5 में जीत मिली है। वह 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम पहले नंबर पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें

LSG के खिलाफ बड़ा कारनामा कर सकते हैं केएल राहुल, निशाने पर होगा डेविड वॉर्नर और कोहली का ये रिकॉर्ड

KKR Qualification Scenario: GT से हारने के बाद प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई करेगी कोलकाता टीम? जानें पूरा समीकरण

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV