Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
ऋषभ पंत

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के दौरे से वापस भारत आ चुके हैं। हालांकि उनके लिए ये टूर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ मैचों में तो कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन उनसे लगातार और बा​र बार उसी आक्रामक अंदाज और बड़े रनों की उम्मीद की जाती है, जो इस बार वे करने में नाकाम रहे। अब जल्द ही भारत बनाम इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है। उस टीम में तो वे चुने ही जाएंगे, ऐसी उम्मीद है, लेकिन इससे भी पहले हो सकता है कि वे अपनी रणजी टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दें। 

ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल सकते हैं रणजी ट्रॉफी मुकाबला 

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है और इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेल रहा है तो उस दौरान उसे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इस बार अब तक कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं, जो रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखाई देंगे। इसमें ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी हैं। रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई से मिलने गए थे और कुछ देर के लिए उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस भी की, लेकिन वे मैच खेलने के लिए उतरेंगे या नहीं, ये कहना अभी मुश्किल है। 

दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं ऋषभ पंत 

इस बीच ऋषभ पंत का खेलना करीब करीब तय है और ये भी तय है कि वे दिल्ली के लिए खेलेंगे। अब खबर ये सामने आ रही है कि वे दिल्ली की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली की टीम का रणजी ट्रॉफी में पहला मुकाबला 23 जनवरी को राजकोट में होना है। इस​लिए एक से दो दिन के भीतर टीम का ऐलान होगा, इसमें बतौर कप्तान ऋषभ पंत हो सकते हैं। 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऐसे हैं पंत के आंकड़े 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऋषभ पंत के आंकड़े भी काफी बेहतरीन हैं। उन्होंने अब तक 68 मैच खेलकर 4868 रन बनाने का काम किया है। यहां उनका औसत 46.36 का है और वे 81.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत अब तक 11 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। साल 2015 में पंत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था। बीच में हुए भयंकर एक्सीडेंट के बाद जब उन्होंने मैदान पर वापसी की तो कुछ ही घरेलू क्रिकेट में कुछ ही मुकाबले खेल पाए हैं। देखना होगा कि अब जब वे खेलने के लिए उरतेंगे तो कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी हुआ पूरी तरह से फिट, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है कमबैक

WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका पाकिस्तान, अब इस टीम से अपने घर पर खेलेगा मुकाबला

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV