Source :- KHABAR INDIATV
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
कई लोग नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भारतीय सिनेमा में काम करने वाले सबसे बेहतरीन अभिनेता मानते हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘तलाश’, ‘साइको रमन’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने एक्टिंग करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं जो आज शायद कोई भी नहीं भूल सकता है। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग और किरदारों के लिए की जाने वाली मेहनत के बारे में खुलकर बात की और एक मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे जान आप भी अभिनेता को सलाम करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
आमिर खान की फिल्म के लिए की कड़ी मेहनत
जस्ट टू फिल्मी से अपने अभिनय के लिए की जाने वाली मेहनत के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि अलग-अलग भूमिकाएं निभाते समय उनमें किस तरह के मानसिक और शारीरिक बदलाव आते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ में तैमूर का किरदार निभाने के लिए उन्हें लंगड़ाना पड़ा। उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा कि इस किरदार के लिए जो उन्होंने किया वह कितना मुश्किल रहा है। ओटीटी स्टार ने कहा, ‘मैंने तलाश में किरदार निभाने के लिए अपनी फिजिकैलिटी बदली। फिल्म में यह किरदार बहुत अलग था। फिल्म में मैं एक शांत व्यक्ति हूं, लेकिन इस किरदार को निभाने के मुझे एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सिर चढ़ा एक्टिंग का जुनून
अभिनेता ने बताया कि अनुराग कश्यप की ‘साइको रमन’ में एक सीरियल किलर का रोल निभाने में इतने डूब गए थे कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी वह फिल्म के डायलॉग्स बोल रहे थे। उन्होंने बताया, ‘साइको रमन की शूटिंग के दौरान मैं बीमार पड़ गया और भर्ती होना पड़ा। मैं सेट पर बेहोश हो गया था और मुझे अस्पताल ले जाया गया। उस समय मैं किरदार में इतना डूबा हुआ था कि अस्पताल के बिस्तर पर भी फिल्म के डायलॉग्स बोल रहा था।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आने वाली सीरीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म ‘कॉस्ताओ’ में देखा गया था। यह मूवी जी5 पर रिलीज हुई थी। अभिनेता अब अगली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रात अकेली है 2’ में नजर आएंगे।
SOURCE : KHABAR INDIATV