Source :- KHABAR INDIATV
टीवी एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर चोरी
‘गांधी फिर आ गए’, ‘मुसाफिर’ और ‘पिंकी मोगे वाली 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस नेहा मलिक ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया था। अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार, उनके घर 34.49 लाख रुपए की कीमत के गहने चोरी हो गए और अभिनेत्री की मां ने एक घरेलू सहायिका पर चोरी का शक जाहिर किया। घर में हुई चोरी के बाद नेहा मलिक की मां ने मुंबई के ओशिवारा में मौजूद अंबोली पुलिस स्टेशन में हाउस हेल्प के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई। उन्होंने शक जाहिर किया कि इस पूरी घटना को उनकी इसी हाउस हेल्प ने अंजाम दिया है। इस मामले में नया अपडेट ये है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
गुरुद्वारे गई थीं नेहा मलिक की मां
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेहा मलिक की मां मंजू मलिक ने रविवार को अपने घर में काम करने वाली हाउस हेल्प के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि जब शुक्रवार को उनकी हाउस हेल्प काम करने आई तो मंजू घर को उसके भरोसे छोड़कर माथा टेकने के लिए गुरुद्वारे चली गईं। इसके बाद शनिवार को उनकी ये हाउस हेल्प काम करने नहीं आई। ऐसे में उन्होंने कई बार उसे कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
बेडरूम में खुले दराज में आभूषण रखती थीं मंजू
कई बार फोन करने पर भी जब मंजू की हाउस हेल्प ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने जाकर अलमारी चेक की और उन्हें पता चला कि उनके सारे गहने गायब हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने पूरे घर में गहने तलाश किए, लेकिन जब गहने नहीं मिले तो उन्हें शक हुआ कि उनकी हाउस हेल्प ने गहने चोरी कर लिए हैं, जो कहीं गायब हो चुकी है।मंजू ने बताया कि वह अपने बेडरूम में एक लकड़ी के दराज में एक थैले में अपने गहने रखती थीं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी नौकरानी की मौजूदगी में भी सोना रखा था।
हाउस हेल्प को किया गिरफ्तार
घर में गहने ना मिलने पर मंजू ने तुरंत अपनी बेटी नेहा को इसकी जानकारी दी और बताया कि गहने के साथ-साथ कुछ पैसे भी गायब हैं। घर में उनकी नौकरानी के अलावा कोई दूसरा नहीं आता-जाता और जहां गहने रखे थे उसकी भी किसी को जानकारी नहीं थी। पुलिस ने BNS की धारा 306 के तहत मामला दर्ज करके शहनाज मुस्तफा शेख (हाउस हेल्प) की तलाश शुरू की और उसे अंधेरी के जेबी नगर से धर दबोचा और उसके पास से चोरी के गहने भी बरामद कर लिए हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV