Source :- LIVE HINDUSTAN

एक्सिस बैंक (Axis Bank) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 6304 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मुनाफा 3.83 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, तिमाही आधार पर एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 9 पर्सेंट घटा है। बैंक को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 6917.57 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एक्सिस बैंक के शेयर गुरुवार को BSE में तेजी के साथ 1040.20 रुपये पर बंद हुए हैं।

30000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही बैंक की इंटरेस्ट इनकम
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक की इंटरेस्ट इनकम 30,954 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले के मुकाबले एक्सिस बैंक की इंटरेस्ट इनकम 11 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक की इंटरेस्ट इनकम 27,961 करोड़ रुपये थी। एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में इंटरेस्ट के रूप में 17,348 करोड़ रुपये दिए, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 12 पर्सेंट ज्यादा है। एक्सिस बैंक का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट रेशियो दिसंबर 2024 तिमाही में 1.46 पर्सेंट रहा है, जो कि सितंबर 2024 तिमाही में 1.44 पर्सेंट था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 9 पर्सेंट बढ़कर 13,606 करोड़ रुपये रही है।

ये भी पढ़ें:82% पहुंचा GMP, दो दिन में 50 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का है मौका

छह महीने में 20% से ज्यादा लुढ़क गए हैं बैंक के शेयर
एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर पिछले 6 महीने में 20 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयर 16 जुलाई 2024 को 1303.95 रुपये पर थे। एक्सिस बैंक के शेयर 16 जनवरी 2025 को 1040.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में 9 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। एक्सिस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1339.55 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 995.95 रुपये है। एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3,21,968.79 करोड़ रुपये रहा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN