Source :- KHABAR INDIATV
टीम इंडिया
बीसीसीआई ने अब नई दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भले ही अभी तक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ना लिया हो, लेकिन करीब करीब पक्का है कि इनकी वापसी अब होते हुए नजर नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि जब बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी टेस्ट टीम में शामिल ना करने की बात कही तो उन्हें आधिकारिक रूप से संन्यास लेना ही बेहतर समझा। तो क्या इसका मतलब ये समझा जाए कि देर सवेर एक और रिटायरमेंट हो सकता है। उम्मीद तो यही है।
अब टीम इंडिया में उम्रदराज प्लेयर्स की कोई जगह नहीं
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट ने ये तय कर दिया है कि अब उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में कोई जगह नहीं है। अब भारतीय टीम एक नए युग में प्रवेश कर रही है, जहां सभी खिलाड़ी युवा होंगे और उनका फिटनेस लेवल भी टॉप क्लास होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही जब रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, उसी वक्त इस तरह की बात समझ में आने लगी थी। लेकिन अब कोहली और रोहित ने इस पर मोहर लगा दी है। तो क्या एक और खिलाड़ी जल्द ही रिटायरमेंट ले सकता है। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी की।
मोहम्मद शमी की भी जल्द हो सकती है छुट्टी
मोहम्मद शमी अब करीब 34 साल के हो गए हैं। इस साल सितंबर में वे 35 साल के हो जाएंगे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में खेला था। हालांकि साल 2023 के वनडे विश्व के ही दौरान शमी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और उससे उबरने में उन्हें दो साल का वक्त लगा। उम्मीद की जा रही थी कि जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी थी, तब आखिरी के कुछ मैचों में वे चले जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी का मोका मिला और उन्होंने वहां कमाल का खेल दिखाया और अब वे आईपीएल खेल रहे हैं।
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर रहेगी नजर
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या मोहम्मद शमी को इंग्लैंड जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जाता है कि नहीं। अगर वे टीम में शामिल होते हैं तो समझ लेना चाहिए कि वे अभी खेलते रह सकते हैं, अगर वे टीम में शामिल नहीं किए गए तो उनके लिए भी कड़ा संदेश है कि अब भी संन्यास का ऐलान कर दें। हालांकि अगर वे इंग्लैंड जाते भी हैं तो भी उन्हें ज्यादा दिन तक खेलने का मौका शायद ना मिल पाए। यानी अब शमी के भी टेस्ट करियर के आखिरी कुछ दिन चल रहे हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV