Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
80 साल में 1 ही नाम से बनीं चार फिल्में

बॉलीवुड में ऐसा कई बार हुआ है, जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होती है तो फिल्ममेकर उस टाइटल पर दोबारा दांव लगाते हैं या उससे मिलते-जुलते नाम से फिल्में बनाते हैं। हालांकि, इन फिल्मों की कहानी, कलाकार और सब अलग होते हैं। बस कुछ मिलता-जुलता होता है तो वो है टाइटल। ‘बरसात’ से लेकर ‘राज’ तक कुछ ऐसे फिल्मों के टाइटल हैं, जिन पर कई फिल्में बन चुकी हैं। कई बार तो ये फॉर्मूला हिट साबित होता है तो कई बार फ्लॉप। ऐसे में मेकर्स को फिल्म में लगाई हुई रकम भी नहीं मिल पाती। कुछ ऐसे ही डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी कि फिल्म के साथ भी हुआ। जिनकी एक सफल फिल्म के टाइटल के साथ चार बार बनीं लेकिन इन चार में से बॉक्स ऑफिस पर केवल एक ही चली बाकि की तीन कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं। ये फिल्म 80 सालों में 4 बार बनीं हैं। तो चलिए आपको इस फिल्म टाइटल के बारे में बताते हैं।

1945 में रिलीज हुई थी किस्मत नाम से बनी पहली फिल्म

यहां ‘किस्मत’ नाम से बनी फिल्मों की बात हो रही है। किस्मत नाम से पहली फिल्म साल 1943 में आई, जिसमें अशोक कुमार और मुमताज शांति मुख्य भूमिका में एक साथ नजर आए। इस फिल्म के डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी थे। उस समय फिल्म को बनाने कि कुल लागत 2 लाख थी और फिल्म ने 10 लाख की शानदार कमाई की। आज भी इस फिल्म को दर्शकों खूब पसंद करते हैं। फिल्म की आईएमबीडी रेटिंग 10 में से 7.9 है।

1968 में आई किस्मत

1943 कि फिल्म के शानदार सफलता को देख कर, 1968 में ‘किस्मत’ नाम से फिर एक फिल्म बनी। इसके निर्देशक मनमोहन देसाई थे। फिल्म की कहानी मनमोहन देसाई और ब्रिज कात्याल ने मिल कर लिखी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में बिस्वजीत चटर्जी, बबीता कपूर, हेलेन और कमल मेहरा नजर आए। फिल्म कि लागत  60 लाख थी और फिल्म ने 1.40 करोड़ का कारोबार किया था।

गोविंदा ने भी आजमाई ‘किस्मत’

1968 के बाद 1995 में एक बार फिर ‘किस्मत’ नाम कि फिल्म सिनेमाघरों में आई। 90 के दशक के सुपरस्टार और मेकर्स कि पहली पसंद गोविंदा और ममता कुलकर्णी इस फिल्म में नजर आए। इस फिल्म के निर्देशक हरमेश मल्होत्रा थे। फिल्म के गानों को तो दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन फिल्म को नहीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का कुल बजट 3 करोड़ का था और फिल्म कि कमाई भी लगभग बजट के बराबर ही थी।

2004 में फिर आई किस्मत नाम से बनी फिल्म

एक बार फिर मेकर्स ने अपनी किस्मत अजमाई और 2004 में फिर से ‘किस्मत’ फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई।  इस फिल्म के डायरेक्टर गुड्डु धनोआ हैं। फिल्म में  बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा मुख्य रोल में नजर आए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला। फिल्म का बजट लगभग 7 करोड़ था और फिल्म कि कमाई महज 8 करोड़ 46 लाख थी।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV