Source :- LIVE HINDUSTAN
7 अप्रैल 2025 को शेयर 115.10 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 296.60 रुपये है। पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 26% से अधिक बढ़ गया है।

Railway stock Texmaco Rail: बीते शुक्रवार को बाजार में सुस्ती के बीच रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 5.49% बढ़कर 163.25 रुपये पर पहुंच गया था। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 115.10 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 296.60 रुपये है। पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 26% से अधिक बढ़ गया है।
डिविडेंड की सिफारिश
बीते सप्ताह ही टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने मार्च तिमाही के नतीजे और डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने 75% डिविडेंड की सिफारिश की है। टेक्समैको रेल 1 रुपये के प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 0.75 पैसे का डिविडेंड देने वाली है। एजीएम में मंजूरी मिलने पर इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड टेक्समैको रेल द्वारा वार्षिक आम बैठक के 30 दिनों के भीतर जमा/या भेजा जाएगा।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
रेलवे कंपनी टेक्समैको रेल ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में प्रॉफिट ₹39.95 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹45.25 करोड़ था। राजस्व वृद्धि और परिचालन प्रदर्शन में सुधार देखा गया। परिचालन से राजस्व ₹1346 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की चौथी तिमाही से 17.5% अधिक है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
रेलवे कंपनी टेक्समैको रेल के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 48.26 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 51.74 फीसदी की है।
शेयर बाजार का हाल
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 42.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने की वजह से सप्ताह के शुरुआती दिनों में बाजार रिकवरी मोड में था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN