Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/01/1200x900/house_arrest_1746099410752_1746099410961.jpg

एजाज खान होस्टेट शो हाउस अरेस्ट पर लोग ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। उल्लू ऐप के इस शो की क्लिप्स वायरल हैं जिनमें कंटेस्टेंट्स अंडरगारमेंट्स उतारते और इंटीमेट पोजिशन सीखते दिख रहे हैं। भड़के लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
एजाज खान ने उतरवाए कंटेस्टेंट्स के कपड़े, पूछी सेक्स पोजिशन; हाउस अरेस्ट पर बवाल, शो बैन करने की मांग

उल्लू ऐप के शो ‘हाउस अरेस्ट’ का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। शो के अश्लील कॉन्टेंट की वजह से इस ऐप और शो को तुरंत बंद करने की मांग की जा रही है। हाउस अरेस्ट के होस्ट एजाज खान हैं, जो ड्रग्स केस में जेल भी जा चुके हैं। लोग उनके खिलाफ भी कड़ा ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। शो की कई अश्लील क्लिप्स X (ट्विटर) पर वायरल हैं। इनमें कंटेस्टेंट्स कपड़े उतार रहे हैं तो किसी में एजाज खान उन्हें सेक्स पोजिशन दिखाने का टास्क दे रहे हैं। ये देखकर लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है।

कंटेस्टेंट्स ने उतारे कपड़े

हाउस अरेस्ट ओटीटी प्लैटफॉर्म उल्लू ऐप का नॉन फिक्शनल शो है। इसमें कंटेस्टेंट्स एजाज के साथ हाउस अरेस्ट यानी एक घर में बंद हैं। एजाज उन्हें अलग-अलग टास्क देते हैं। एक वायरल क्लिप में कंसिस्टेंट अपने-अपने अंडरगारमेंट्स उतारते दिख रहे हैं। एक और क्लिप में एजाज खान कंटेस्टेंट्स से सेक्स पोजिशन के बारे में पूछते दिख रहे हैं। एक कंटेस्टेंट एजाज से कहती है कि उसे ज्यादा सेक्स पोजिशंस के बारे में नहीं पता है। इस पर एजाज हैरान होकर कहते हैं, ‘तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?’ इसके बाद संकल्प और आयुषी नाम के दो लोगों को बुलाकर बोलते हैं कि सेक्स पोजिशन दिखाएं। गहना वशिष्ट उन्हें डायरेक्शन देती हैं।

अश्लीलता पर भड़के लोग

लोग शो की कॉन्टेंट का जमकर विरोध कर रहे हैं। एक X यूजर ने लिखा है, एजाज खान को मॉडर्न शो बनाना था पर वल्गैरिटी की हद पार कर दी। एक और ने लिखा है, इस देश में क्या चल रहा है। अश्लीलता बढ़ती जा रही है। Se* पोजिशन दिखाने को कहा जा रहा है शो में सरकार को तुरंत बैन कर देना चाहिए। कई लोग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी टैग कर रहे हैं। एक और ने लिखा है कि ये डर्टी शो पोर्न फिल्मों से कम नहीं। एक और कमेंट है, एजाज खान जैसे लोग किसकी परमिशन से इतनी अश्लीलता फैला रहे हैं। एक सभ्य समाज में इसकी इजाजत है। ये लोग समाज को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।

एजाज का जवाब

विवाद बढ़ने पर निशिकांत दुबे ने शो के खिलाफ सख्त चेतावनी दी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, ‘यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इसपर कार्रवाई करेगी।’ शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे को उठाया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप की जरूरत बताई। शो के होस्ट एजाज खान ने कंटेंट या विवाद पर सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लिखा, ‘गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो।’ शो के मेकर्स ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN