Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025: एन श्रीराम बालाजी और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की जोड़ी दूसरे राउंड में पहुंची।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में अब तक एक से एक शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं, तो वहीं भारतीय टेनिस प्लेयर्स का प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। हालांकि 16 जनवरी का दिन थोड़ा बेहतर माना जा सकता है जिसमें भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ने पहले राउंड में आसान जीत हासिल करने के साथ पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक भारत के रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी और ऋत्विक बोलिपल्ली पुरुष डबल्स से बाहर हो चुके हैं।

एन बालाजी और मिगुएल की जोड़ी ने 2 सेटों में जीता मुकाबला

एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पुरुष डबल्स के पहले राउंड में मुकाबला डच-कजाख जोड़ी हासे और नेडोवेसोव के खिलाफ 2 सेट में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया, जिसमें पहले सेट को जहां उन्होंने 6-4 से अपने नाम किया तो वहीं दूसरा सेट उन्होंने 6-3 से जीता। वहीं अन्य भारतीय प्लेयर्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी के बाद ऋत्विक बोलिपल्ली पुरुष डबल्स से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। बोलिपल्ली और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रयान सेगरमैन को फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और यूके के हेनरी पैटन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 6-7 और 1-6 से हार का सामना करना पड़ा।

इगा स्वियातेक ने बनाई तीसरे राउंड में जगह

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में महिला सिंगल्स में पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने तीसरे राउंड में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इगा स्वियातेक का दूसरे राउंड में मुकाबला स्लोवाकिया की रेबेका स्त्रामकोवा से हुआ जिसमें उन्होंने 6-0 और 6-2 से मुकाबले को सीधे 2 सेटों में अपने नाम करने के साथ अगले राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। इगा स्वियातेक का अब तीसरे दौर में मुकाबला  इंग्लैंड की एम्मा राडुकानू से होगा।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी, इस टीम की जिम्मेदारी मिलने की संभावना

WPL 2025 के आधिकारिक शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 4 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले, 15 मार्च होगा फाइनल

SOURCE : KHABAR INDIAN TV