Source :- LIVE HINDUSTAN

एयरटेल ब्लैक के तीन किफायती प्लान, 200Mbps तक स्पीड और OTT, इंस्टॉलेशन फ्री

हाई स्पीड इंटरनेट के साथ कॉलिंग, डीटीएच और ओटीटी का एक ही प्लान में मजा लेना चाहते हैं, तो एयरटेल ब्लैक के प्लान आपके लिए ही हैं। यहां हम आपको एयरटेल ब्लैक के तीन सबसे किफायती प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 200Mbps तक की स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, ओटीटी ऐप्स और 350 रुपये के टीवी चैनल मिलेंगे। खास बात है कि कंपनी इन प्लान के साथ फ्री इंस्टॉलेशन भी दे रही है। फ्री इंस्टॉलेशन 2500 रुपये के अडवांस पेमेंट के लिए है, जिसे बाद में बिल में अडजस्ट कर दिया जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN