Source :- LIVE HINDUSTAN

जियो का 749 रुपये वाला प्लान एयरटेल के 799 रुपये वाले प्लान को कड़ी देता है। जियो के प्लान में ज्यादा डेली डेटा के साथ 20जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है। वहीं, एयरटेल का प्लान वैलिडिटी के मामले में जियो से आगे है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
एयरटेल से 50 रुपये सस्ते प्लान में जियो दे रहा ज्यादा डेली डेटा, 20GB एक्सट्रा फ्री, जियो टीवी का भी मजा

जियो और एयरटेल में कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां यूजर बेस को बढ़ाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। इसका सीधा फायदा यूजर को होता है। जियो के प्लान बेनिफिट्स और कीमत के मामले में आमतौर पर दूसरी कंपनियों से थोड़े किफायती होते हैं। जियो का 749 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। यह प्लान एयरटेल के 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कड़ी टक्कर देता है। जियो, एयरटेल के 50 रुपये सस्ते प्लान में ज्यादा डेली डेटा के साथ 20GB एक्सट्रा डेटा फ्री दे रही है। वहीं, एयरटेल का प्लान डेली डेटा के मामले में जियो के थोड़ा पीछे है। हालांकि, वैलिडिटी के मामले में एयरटेल का यह प्लान जियो से आगे है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

जियो का 749 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान यूजर्स को 20जीबी एक्सट्रा डेटा भी ऑफर कर रहा है। खास बात है कि कंपनी एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। यह प्लान देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। जियो का यह प्लान जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी देता है। प्लान में कंपनी जियो टीवी का ऐक्सेस और एआई क्लाउड पर 50जीबी फ्री स्टोरेज भी दे रही है

ये भी पढ़ें:सैमसंग लाया 200MP के मेन कैमरा वाला बेहद स्लिम फोन, प्रोसेसर भी दमदार

एयरटेल का 799 रुपये वाला

इस प्लान की में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1.5जीबी डेटा दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 77 दिन की है। एयरटेल का प्लान कोई ओटीटी बेनिफिट नहीं देता। एयरटेल की खास बात है कि यह अपने यूजर्स को स्पैम फाइटिंग नेटवर्क ऑफर करता है। प्लान में कंपनी 30 दिन के लिए फ्री हेलोट्यून्स भी दे रही है। साथ ही इसमें आपको बिना किसी अडिशनल चार्ज 3 महीने के लिए अपोलो 24|7 सर्कल मिलेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN