Source :- LIVE HINDUSTAN

एसर ने अपने दो लेटेस्ट टैबलेट Iconia Tab V12 और Iconia Tab V11 को लॉन्च कर दिया है। ये एंट्री-लेवल टैबलेट अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ समान स्पेसिफिकेशन में आते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह टैब 10 घंटे तक चल सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on

एसर ने अपने दो लेटेस्ट टैबलेट Iconia Tab V12 और Iconia Tab V11 को लॉन्च कर दिया है। ये एंट्री-लेवल टैबलेट अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ समान स्पेसिफिकेशन में आते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह टैब 10 घंटे तक चल सकते हैं। दमदार साउंड के लिए इसमें दो स्पीकर लगे हुए हैं। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 8GB तक रैम भी मिलती है। कितनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत और इनमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में जानते हैं…

एसर लाया 10 घंटे बैटरी लाइफ वाले दो नए टैबलेट, इसमें 2K डिस्प्ले और 8GB तक रैम

हैवी रैम और बड़ा डिस्प्ले

टैब V12 में 11.97 इंच का 2K डिस्प्ले है, जबकि टैब V11 में 10.92 इंच का 2K डिस्प्ले है। दोनों ही मॉडल में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी स्क्रीन है। दोनों ही मॉडल में दमदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर लगे हुए हैं। यह 7.9 एमएम पतले डिजाइन के साथ आते हैं। दोनों में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 8GB DDR4 रैम और 256GB तक का बिल्ट-इन स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

कैमरा और बैटरी भी दमदार

फोटोग्राफी के लिए, दोनों ही टैब में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। टैब एंड्रॉइड 15 पर चलते हैं। बैटरी लाइफ की बात करें को, दोनों ही मॉडल में 8000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। V12 केवल 595 ग्राम वजनी है जबकि V11 मॉडल केवल 500 ग्राम वजनी है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

अलग-अलग मॉडल की कीमत

एसर आइकोनिया टैब V11 टैबलेट यूरोप, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका में 229 यूरो (लगभग 21,815 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, और ऑस्ट्रेलिया में 329 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 18,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री अगस्त में शुरू होगी।

एसर आइकोनिया टैब V12 टैबलेट यूरोप, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका में 289 यूरो (लगभग 27,535 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, और ऑस्ट्रेलिया में 429 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 23,475 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री जुलाई में शुरू होगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN