Source :- LIVE HINDUSTAN

वॉट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर चैट में मेसेजेस और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on
ऐंड्रॉयड के बाद iOS के लिए भी आ रहा WhatsApp का गजब फीचर, बदलेगा मेसेज रिएक्शन का अंदाज

वॉट्सऐप में मेसेज रिएक्शन के लिए नया फीचर आने वाला है। पिछले महीने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड में 2.25.13.23 में मेसेजेस और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट करने वाले फीचर को देखा गया था। यह फीचर यूजर्स को चैटिंग के दौरान स्टिकर्स की मदद से अपनी फीलिंग्स को बेहतर और तरीके से एक्सप्रेस करने का ऑप्शन देता है। अब कंपनी इस फीचर को iOS के लिए भी लाने की तैयारी कर रही है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.16.10.72 में देखा है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप रिएक्शन ट्रे से डायरेक्ट्ली मेसेज पर स्टिकर्स से रिएक्ट करने वाले फीचर को देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को रिएक्शन ट्रे में डिफॉल्ट इमोजी के सेट के साथ रीसेंट्ली यूज्ड इमोजी तो दिखेगा ही, लेकिन अपडेट रोलआउट होने के बाद यूजर्स को इसी ट्रे में रीसेंट्ली यूज्ड स्टिकर्स भी दिखेंगे। इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स को मेसेजेस या मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट करने के लिए पूरे रिएक्शन ट्रे को ओपन नहीं करना होगा।

पूरे स्टिकर कलेक्शन का ऐक्सेस

खास बात है कि मेसेजेस पर स्टिकर्स से रिएक्ट करने के लिए यूजर्स को सजेस्टेड या रीसेंट्ली यूज्ड स्टिकर्स तक की सीमित नहीं रहना होगा। WABetaInfo ने बताया कि यूजर्स को मेसेजेस पर स्टिकर्स से रिएक्ट करने के लिए पूरे स्टिकर कलेक्शन का ऐक्सेस मिलेगा। इसमें डॉउनलोडेड पैक्स, सेव्ड स्टिकर्स, एआई-जेनरेटेड स्टिकर्स और थर्ड-पार्टी स्टिकर इंपोर्ट भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:यूजर्स की सेफ्टी के लिए गूगल का सबसे तगड़ा फीचर, अपने आप चेंज होगा पासवर्ड

इतना ही नहीं, स्टिकर्स से मेसेज रिएक्शन के लिए यूजर लॉटी फ्रेमवर्क से क्रिएट किए गए स्टिकर्स को भी यूज कर सकते हैं। वॉट्सऐप iOS के लिए आने वाले यह जबर्दस्त फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN