Source :- LIVE HINDUSTAN

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके आप कई सारा काम कर सकते हैं। यह आपके दोनों डिवाइसेज के बीच एक इकोसिस्टम बना देता है। इससे आप दोनों डिवाइसेज के बीच फाइल ट्रांसफर और दूसरे कई काम कर सकते हैं।

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक बेहद शानदार ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं। इस ट्रिक की मदद से आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को पीसी (Windows 11) से कनेक्ट कर सकते हैं। फोन और पीसी के कनेक्ट होने से काफी सुविधा हो जाती है। इससे आप अपने फोन और पीसी के बीच फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन में आने वाले नोटिफिकेशन्स और एसएमएस को भी विंडोज 11 पीसी पर ऐक्सेस कर सकेंगे। साथ ही यह ट्रिक ऐप ऐक्सेस, डेटा बैकअप, रिमोट कंट्रोल, क्लिपबोर्ड शेयरिंग और डॉक्युमेंट कंटिन्यूटी भी ऑफर करती है। तो आइए जानते हैं ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को विंडोज 11 पीसी से कनेक्ट करने के स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के बारे में।

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को पीसी से ऐसे करें लिंक

1- सबसे पहले यह कन्फर्म करें कि आपका फोन ऐंड्रॉयड 7.0 या इससे ऊपर के ओएस पर काम करता हो।

2- ऐंड्रॉयड और पीसी को एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें।

3- विंडोज टास्कबार में ‘Phone Link’ सर्च करें और सेलेक्ट करें।

4- डिवाइस टाइप में ऐंड्रॉयड सेलेक्ट करें और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन करने के लिए ‘Send Notification’ पर क्लिक करें।

5- अब आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट आएगा उसे अप्रूव कर दीजिए।

6- अब आपके पीसी पर दो डिजिट का नंबर दिखेगा। इस नंबर को फोन पर सेलेक्ट और अप्रूव करें।

7- अब आपका विंडोज पीसी एक QR कोड दिखाएगा।

8- फोन के कैमरा या QR स्कैनिंग ऐप से QR कोड को स्कैन करें।

9- प्रॉम्प्ट मिलने पर ‘Link to Windows’ को इंस्टॉल करें।

10- पीसी पर डिस्प्ले हो रहे कोड को फोन में एंटर करें।

11- लिंक टू विंडोज के परमिशन रिक्वेस्ट्स को मैनेज करें।

12- दोनों डिवाइस के बीच कितना ऐक्सेस होना चाहिए यह तय करें।

13- ऐंड्रॉयड डिवाइस पर ‘Done’ टाइप करके सेटअप को पूरा करें।

14- दोनों डिवाइस के बीच कनेक्शन को फाइनल करने के लिए ‘Continue’ प्रेस करें।

ऐसे ट्रांसफर करें दोनों डिवाइस के बीच डेटा

बिना फुल इंटीग्रेशन के फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए यूएसबी केबल का यूज करें। इसके लिए सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस को अनलॉक करें। इसके बाद डिवाइस को पीसी से कनेक्ट करें। ‘Select what happens with this device’ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब आपको ‘Open device to view files’ को चूज करना है। इस ऑप्शन से आप फाइल एक्सप्लोरर को ऐक्सेस कर सकते हैं या वन ड्राइव में मीडिया को डायरेक्ट्ली इंपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें, तो फाइल एक्सप्लोरर में ‘This PC’ में जा सकते हैं। यहां आपको कनेक्टेड ऐंड्रॉयड डिवाइस दिख जाएगा।

ये भी पढ़ें:32MP के सेल्फी कैमरा वाला वनप्लस फोन हुआ सस्ता, 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

SOURCE : LIVE HINDUSTAN