Source :- LIVE HINDUSTAN
फाउंडेशन की सही शेड पिक करना हमेशा ही थोड़ा चैलेंजिंग होता है। खासतौर से अगर आप किसी ब्रांड का फाउंडेशन पहली बार ऑनलाइन खरीद रही हैं, तब तो और दिक्कत आती है। ऐसे में सही फाउंडेशन शेड पिक करने में आपकी मदद करेंगी ये टिप्स।
मेकअप लुक कैसा निखर कर आया है उसमें फाउंडेशन का बहुत ही अहम रोल होता है। अगर जरा भी गलत शेड का फाउंडेशन पिक कर लिया तो सारा का सारा लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में सही शेड का फाउंडेशन सिलेक्ट करना बहुत जरूरी होता है। आमतौर पर मेकअप स्टोर में जा कर आसानी से अपनी शेड पिक की जा सकती है लेकिन अगर आप ऑनलाइन फाउंडेशन खरीद रही हैं तो इसमें काफी दिक्कत आती है। दरअसल कई बड़े मेकअप ब्रांड सिर्फ ऑनलाइन ही अवेलेबल होते हैं, ऐसे में अगर आपको उनके प्रोडक्ट्स खरीदने हैं तो ऑनलाइन ही लेने पड़ेंगे। इस दौरान फाउंडेशन की सही शेड कैसे पिक की जाए, इससे जुड़ी कुछ टिप्स आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
पहचानें अपनी अंडर टोन
सही शेड का फाउंडेशन सिलेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपनी अंडर टोन को पहचानना जरूरी है। मोटे तौर पर तीन तरह की अंडरटोन होती हैं-वॉर्म, कुल और न्यूट्रल। अपनी अंडरटोन पहचानने के लिए हाथों की नसों का रंग देखें। अगर आपकी नसों का रंग हरा है तो आप वॉर्म अंडरटोन की हैं, नीला है तो कूल अंडरटोन वहीं दोनों ही रंग देखने को मिल रहे हैं तो न्यूट्रल अंडरटोन। अब ऑनलाइन फाउंडेशन सिलेक्ट करते वक्त जो फाउंडेशन आपको थोड़े से येलो शेड के दिख रहे हैं, वो वॉर्म अंडरटोन वालों के लिए हैं वहीं जो थोड़े से पिंक शेड वाले हैं, वो कूल अंडरटोन वालों के लिए हैं।
स्किन टाइप पहचानें
ऑनलाइन कई तरह की फिनिश वाले फाउंडेशन जैसे मैट, ड्यूई, सैटिन वगैरह मौजूद हैं। ऐसे में आपके लिए कौन सा फाउंडेशन बेस्ट रहेगा इसे सेलेक्ट करने के लिए आपको अपने स्किन टाइप के बारे में पता होना चाहिए। अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है तो आपको मैट फिनिश वाला फाउंडेशन चूज करना चाहिए। वहीं ड्राई स्किन वालों के लिए ड्यूई फिनिश बेस्ट रहेगा। कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाएं अपन स्किन को प्राइम और प्रेप कर के इनमें से कोई भी फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकती हैं।
फाउंडेशन की कवरेज करें सिलेक्ट
मोटे तौर पर तीन तरह की कवरेज वाले फाउंडेशन होते हैं-शीयर कवरेज, मीडियम और फुल कवरेज। अगर आपको किसी पार्टी या ऑकेजन के लिए हेवी मेकअप लुक करना है तो उसके लिए हाई कवरेज फाउंडेशन बेस्ट रहेगा। वहीं मीडियम कवरेज वाला फाउंडेशन बिगनर्स के लिए बेस्ट है। अगर आप डेली मेकअप लुक के लिए लाइट फाउंडेशन की तलाश में हैं तो शीयर कवरेज फाउंडेशन सिलेक्ट कर सकती हैं।
अपनी सही शेड पहचानें
अब इन सभी चीजों को डिसाइड करने के बाद बारी आती है परफेक्ट शेड खरीदने की। ढेर सारी शेड्स में से सही शेड कैसे खरीदी जाए इसे और फिल्टर आउट करने के लिए अपनी स्किन टोन को सिलेक्ट करें। मोटे तौर पर तीन तरह की स्किन टोन होती हैं-फेयर, मीडियम और डार्क। आप इनमें से किस रेंज में फॉल करती हैं उसे पहचानें, इससे आपकी शेड्स और कम हो जाएंगी। अब बची हुई शेड्स में से आप अपनी शेड पिक कर सकती हैं। इसमें परेशानी आ रही है तो शेड को ऑनलाइन सर्च करें और उसका स्वॉच देखें। आपको गूगल और यू ट्यूब पर उस शेड को वियर की हुई कई मॉडल्स दिख जाएंगी, आप उनकी स्किन टोन और स्वॉच को देखकर अपने लिए सही शेड पिक कर सकती हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN