Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 09, 2025, 00:02 IST

इंडस्ट्री का जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. पॉपुलर सिंगर ने अपना अबू धाबी में होने वाला लाइव शो की पोस्टपोन कर दिया है. गुरुवार को अर…और पढ़ें

अरिजीत सिंह ने की पहल

हाइलाइट्स

  • अरिजीत सिंह ने अबू धाबी कॉन्सर्ट पोस्टपोन किया.
  • पोस्टपोन का कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की घटनाएं.
  • नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

नई दिल्ली. गायक अरिजीत सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अबू धाबी का अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया है. उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है.

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले से अरिजीत सिंह भी काफी आहत हुए. बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर ने इस हादसे के बाद उसी वक्त अपना एक कॉन्सर्ट रद्द कर दिया था. अब सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी उन्होंने अबू धाबी में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया है.

1992 की वो ब्लॉकबस्टर, नए नवेले एक्टर ने जब दी थी ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार को पटखनी, अब 33 साल बाद बनेगा सीक्वल

वायरल हो रहा अरिजीत सिंह का पोस्ट
अरिजीत सिंह की टीम ने उनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, ‘हाल की घटनाओं के कारण हमने अबू धाबी में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को फिलहाल के लिए रोक दिया है, यह शो 9 मई को यास द्वीप के एतिहाद एरिना में होने वाला था, हम इस समय आपके धैर्य, समर्थन और समझदारी की सराहना करते हैं. टीम ने लिखा, ‘हम आयोजकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. सभी खरीदे गए टिकट नई तारीख तक वैध रहेंगे, या आप 12 मई 2025 (सोमवार) से शुरू होने वाले सात दिन के भीतर पैसे वापस लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं. आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. हम जल्द ही आपके साथ कभी न भूलने वाली यादें बनाने के लिए तैयार हैं.’

arijitsingh

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर आहत गायक अरिजीत सिंह ने इससे पहले चेन्नई में भी अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के रद्द होने की जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने जानकारी दी थी, पोस्ट में लिखा था, ‘हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों और कलाकारों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को रद्द कर दिया जाए.

बता दें कि अरिजीत सिंह ने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट का टिकट खरीदने वाले लोगों को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने लिखा, ‘सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को धनराशि ऑटोमेटिक वापस कर दी जाएगी.इसके साथ ही शो से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या और जानकारी के लिए उन्होंने वेबसाइट पर विजिट करने को कहा था.

homeentertainment

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अरिजीत सिंह ने पोस्टपोन किया अबू धाबी म्यूजिक कॉन्सर्ट

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18