Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 17, 2025, 23:18 IST

जावेद अख्तर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पर तीखा बयान दिया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर कट्टरपंथ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.

पाकिस्तान पर जावेद अख्तर का बेबाक बयान. (फोटो साभार: ANI)

हाइलाइट्स

  • जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को नरक से बदतर बताया.
  • कट्टरपंथ के खिलाफ जावेद अख्तर ने आवाज उठाई.
  • जावेद अख्तर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पर बयान दिया.

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर खुलकर अपनी बात रखते हैं. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी थी. वे खुलकर इंसानियत के पक्ष में अपनी बात रखते हैं. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जावेद अख्तर ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘अगर मुझे पाकिस्तान या नरक में से कोई एक चुनने का मौका मिले, तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा. मेरे ट्वीट को देखिए, इसमें बहुत सारी गालियां हैं, मुझे दोनों तरफ से गालियां आती है, बहुत से लोग मुझे प्रोत्साहित करते हैं और मेरी तारीफ करते हैं. लेकिन यह सच है कि दोनों तरफ के लोग मुझे गाली देते हैं. इधर का कट्टरपंथी भी गाली देता है और उधर का भी.’

जावेद अख्तर ने बयान में आगे कहा, ‘एक तरफ कहते हैं कि तुम काफिर हो और नरक में चले जाओ. दूसरी तरफ कहते हैं कि तुम जिहादी हो और पाकिस्तान चले जाओ. अगर मुझे नरक और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा.’ जावेद अख्तर इंसानियत की पैरवी करते हुए कट्टरपंथ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद रखते हैं. गीतकार के बयान पर कमेंट करके लोग तमाम तरह की बातें लिख रहे हैं, नफरत जाहिर कर रहे हैं.

जावेद अख्तर ने साढ़े उन्नीस साल की उम्र में मुंबई आए थे. उन्होंने जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया, उसके लिए मुंबई, महाराष्ट्र को श्रेय दिया. उन्होंने कई यादगार फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है. उन्होंने सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ मिलकर ‘शोले’, ‘दीवार’ और ‘जंजीर’ जैसी फिल्में रची थीं. भारत सरकार उन्हे सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है. वे कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे हैं और राज्य सभा के सदस्य के तौर पर देश को अपनी सेवाएं भी दी हैं. गीतकार के पिता भी एक मशहूर कवि थे. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की दहशत से जब पाकिस्तान थर्राया, तो सीजफायर के लिए विनती करने लगा. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सबने सपोर्ट किया.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान- नरक जाना…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18