Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 19, 2025, 21:30 IST

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई फिल्मी सितारों ने चुप्पी साधी हुई है, तो कुछ सितारे देश और भारत सरकार पर खुलकर बयान दे रहे हैं. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने पाकिस्तान का सपोर्ट करने वाले तुर्की का बहिष्का…और पढ़ें

नीतू चंद्रा की देशवासियों से अपील. (फोटो साभार: IANS)

हाइलाइट्स

  • नीतू चंद्रा ने तुर्की का बहिष्कार करने की अपील की.
  • भारत को आतंकवाद समर्थक देशों का बहिष्कार करना चाहिए.
  • नीतू चंद्रा ने देश के समर्थन में बोलने का फैसला किया.

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद देशवासी एक सुर में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये भारत ने दुश्मन को करार दिया. अब दुश्मन पाकिस्तान का साथ देने वाले देश तुर्की के खिलाफ भी लोग खुलकर बोल रहे हैं. फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कहा है कि भारत को तुर्की जैसे देशों का बहिष्कार करना चाहिए, जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं. ऐसे देशों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए.

नीतू का कहना है कि जो भी देश आतंकवादियों का साथ देते हैं, उनके खिलाफ भारत को कड़ा कदम उठाना चाहिए. ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि देश की सुरक्षा और संस्कृति को बचाया जा सके. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘मुझे लगता है कि आतंकवाद को किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता, चाहे वह कहीं भी हो. इसमें हमेशा निर्दोष लोग ही परेशान होते हैं. जो भी देश आतंकवाद का समर्थन करता है, भारत को उसका बहिष्कार करना चाहिए. हम पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं.’

इंसानियत के लिए लड़नी है लड़ाई
नीतू चंद्रा ने कहा, ‘मेरी लोगों से बस यही अपील है कि कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें. हमें इंसानियत के साथ यह लड़ाई लड़नी है, लेकिन एक इंसान होने के नाते हमें जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए. ध्यान रखें कि आपका समर्थन किसके साथ है और उसका मकसद क्या है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को तुर्की और अजरबैजान के हालात पर कोई रुख अपनाना चाहिए, नीतू ने कहा कि दुनिया आपस में जुड़ी हुई है. एक जगह अगर अशांति या गलत हो रहा है, तो उसका असर बाकी जगहों पर भी जरूर पड़ता है. इसलिए हमें हर जगह हो रहे अन्याय को गंभीरता से लेना चाहिए.

देश के सपोर्ट में आगे आईं एक्ट्रेस
जब नीतू चंद्रा से पूछा गया कि कुछ फिल्मी सितारे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चुप क्यों हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने बोलने का फैसला किया क्योंकि अगर मैं अपने देश के साथ नहीं खड़ी होंगी, तो फिर कौन खड़ा होगा?’ उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी सोच और पसंद होती है, कोई बोले या न बोले, यह उनका फैसला है, और वह उसका सम्मान करती हैं. लेकिन उनका मानना है कि हर नागरिक की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने देश का साथ दे और वह हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘हर नागरिक की एक जिम्मेदारी होती है. दूसरों की क्या सोच है, वह उनकी मर्जी है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकती. लेकिन मैं हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी.’

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नीतू चंद्रा का तुर्की पर बेबाक बयान, भारत सरकार से अपील

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18