Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/19/1200x900/twinkle_khanna_1723433078897_1747642367516.jpg

ट्विंकल खन्ना ने फेक खबरों और फेक पनीर पर मजेदार तरीके से कटाक्ष किया है। उन्होंने बताया कि जब पता चला कि अक्षय कुमार ऑपरेशन सिंदूर टाइटल पर विकी कौशल से लड़ गए हैं तो उनकी क्लास लगाई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर फिल्म के लिए विकी कौशल से भिड़े अक्षय? ट्विंकल बोलीं- मैंने फोन लगाकर पूछा तो…

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस टाइटल को रजिस्टर करने के लिए होड़ की खबर आ चुकी है। उत्तम महेश्वरी ने भी इस पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। ट्रोल होने पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी। जब ट्विंकल खन्ना को पता लगा कि अक्षय कुमार ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए विकी कौशल से ‘झगड़’ रहे हैं तो उन्होंने पति की क्लास लगाई। फाइनली अक्षय ने उन्हें सच बता दिया।

ट्विंकल ने दिया फेक पनीर का उदाहरण

ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल का टीजर दिया है। इसमें वह असली और नकली पनीर का उदाहरण देती हैं। ट्विंकल ने लिखा है कि गांधीजी ने एक बार कहा था कि फेक पनीर से पेट खराब होता है और फेक न्यूज से दिमाग। दोनों बराबर से ही जहरीले हैं। इसके आगे ट्विंकल लिखती हैं कि गांधीजी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था लेकिन जब सब लोग झूठ को सच की तरह फैला रहे हैं तो उन्होंने भी ट्राई करने का सोचा। इसके बाद वह अक्षय कुमार के बारे में उड़ रही एक खबर के बारे में बात करती हैं।

अक्षय को किया फोन

ट्विंकल ने आर्टिकल में लिखा, ‘मैं आयोडीन सॉल्यूशन से पनीर तो टेस्ट कर सकती हैं लेकिन सच्चाई का लिटिमस टेस्ट क्या है? मुझे कई सारे ट्वीट्स दिखाई दिए इसके बाद मैंने अपने पति को फोन किया और उनसे बहस शुरू कर दी।’

ट्विंकल को नहीं हुआ अक्षय पर यकीन

ट्विंकल बताती हैं, उन्होंने अक्षय से पूछा, ‘मैंने पढ़ा कि तुम विकी कौशल से लड़ गए हो जो कि ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाना चाहते हैं।’ अक्षय ने जवाब दिया, ‘यह फेक न्यूज है और मेरी टांग में दर्द हो रहा है तो मैं बाद में कॉल करूंगा।’ ट्विंकल लिखती हैं, ‘अगर उन्हें फोन काटना था तो थोड़ा अच्छा बहाना बनाना चाहिए था।’ बाद में जब अक्षय घर लौटे तो उनके पैर में बैंडेज था। तब ट्विंकल को अहसास हुआ कि अक्षय ने बहाना नहीं बनाया था। वह लिखती हैं, ‘किसी सीन के लिए सच में उनके पैर में चोट लग गई थी। आजकल पता ही नहीं चतला कि सच क्या है तो मैं हर सूचना को शक की नजर से देखती हूं।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN