Source :- LIVE HINDUSTAN
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी रक्षा हथियारों और उपकरणों की क्षमता साबित होने के बाद भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल आया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार बनाने वाली चीनी कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में स्वदेशी रक्षा हथियारों और उपकरणों की क्षमता साबित होने के बाद भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल आया है। पिछले चार दिनों में इन कंपनियों के शेयरों ने तेज रफ्तार पकड़ी है और उनमें 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।
भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम के बीच भारतीय सेना द्वारा त्वरित, कुशल और अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली के उपयोग की खबरों ने रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को निवेशकों की नजर में ला दिया है। बीते चार कारोबारी सत्रों में कई प्रमुख रक्षा कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। सबसे अधिक उछाल भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में देखा गया है, जो 20 फीसदी तक चढ़ गए हैं। कंपनी को हाल ही में ‘आकाश मिसाइल सिस्टम’ बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे शेयरों में उछाल और तेज हो गया है।
पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने मेड इन इंडिया रक्षा उपकरणों की तारीफ की था। इसके प्रभाव से रक्षा क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के प्रति निवेशकों का रुझान और ज्यादा बढ़ गया है।
किस कंपनी में कितनी तेजी
कंपनी का नाम 13 मई को चार दिन में
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड 11.47% 20.15%
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स 5.13% 7.77%
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड 4.45% 4.23%
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड 3.82% 9.26%
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 3.65% 6.48%
चीनी कंपनियों के शेयर धराशायी
दूसरी ओर, पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार बनाने वाली चीनी कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है। पाकिस्तान को फाइटर जेट जे-10सी की आपूर्ति करने वाली चीनी कंपनी एवीआईसी चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयरों में पहले तेजी आई थी, लेकिन 13 मई को इनमें आठ फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह रडार सिस्टम समेत अन्य रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनियों क्रिएट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और जुजुहोऊ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के शेयर भी छह फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए।
राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर सुधरे
वहीं, भारत को राफेल फाइटर विमान की आपूर्ति करने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में संघर्ष विराम के बाद सात प्रतिशत की गिरावट आई थी, लेकिन अब इनमें तेज सुधार दर्ज किया गया है। मंगलवार को इसनें तीन फीसदी के करीब जोरदार वापसी की। पिछले पांच सालों में इस शेयर में 350 प्रतिशत से अधिक की उछाल का उछाल दर्ज किया गया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN