Source :- BBC INDIA

पुलिसकर्मी

इमेज स्रोत, Darrian Traynor/Getty Images

22 मिनट पहले

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साइथ वेल्स राज्य के सिडनी में बोंडी बीच (समुद्र तट) पर गोलीबारी होने की ख़बर है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने पुष्टि की है कि बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई है. इनमें एक हमालावर भी शामिल है.

पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी करने वाले दो बंदूकधारियों “न्यूट्रलाइज़” कर दिया गया है. इस घटना में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने बॉन में हुई इस घटना को “चौंकाने वाली और बेहद परेशान करने वाली” बताया है.

बीबीसी संवाददाता टैसी वॉन्ग

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने कहा है कि दो हमलावरों को “न्यूट्रलाइज़” कर दिया गया है जबकि अभी भी पुलिस इस इलाक़े में विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें हटाने के लिए सक्रिय है.

पुलिस ने कहा है कि घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हालांकि उन्हें कितनी चोट आई है और उनकी स्थिति कैसी है ये नहीं बताया गया है.

पुलिस ने कहा है कि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि बीच में आयोजित किए जा रहे ‘हनुका’ त्योहार से इस घटना का नाता है या नहीं. ‘हनुका’ यहूदियों का एक त्योहार है.

चश्मदीदों ने क्या बताया

बीबीसी को एक चश्मदीद ने बताया कि जब गोलीबारी शुरू हुई, तब वह अपने बच्चों के साथ बीच पर आयोजित हनुका कार्यक्रम में मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि गोलियां चलने के बाद वह अपने बच्चों के साथ वहां से भागे.

बीबीसी के लिए ब्रोंटे से रिपोर्टिंग करते हुए टैबी विल्सन ने बताया, ”आज दोपहर मैं ब्रोंटे बीच पर था, जैसा कि काम के बाद आम तौर पर करता हूं, तभी मुझे लगातार तेज़ धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. मेरे अनुमान से क़रीब 20 धमाके थे.”

शुरुआत में किसी को खास चिंता नहीं हुई. लगा कि शायद पटाखे फोड़े जा रहे हैं.

लेकिन जब हमने अपने उत्तर में स्थित दो बीच, तामारामा और बोंडी के ऊपर हेलिकॉप्टरों को चक्कर लगाते देखा, तब हमें लगा कि कुछ गड़बड़ है. इसके बाद लगातार शूटिंग की ख़बरों वाले संदेश आने लगे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

SOURCE : BBC NEWS