Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
प्रिशा साहा की फाइल फोटो

भुवनेश्वरः ओडिशा के भुवनेश्वर के किट यूनिवर्सिटी में एक सनसनीखेज घटना घटी है। नेपाल की रहने वाली 21 साल की छात्रा प्रिशा साहा ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। वह कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा थी और यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल नंबर 4 में रह रही थी। 

जानकारी के अनुसार, प्रिशा का शव शाम करीब 7 बजे उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने तुरंत पुलिस को खबर दी। इन्फोसिटी थाना पुलिस, वैज्ञानिक टीम, और भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर सुरेश देवदत्त सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

कमरे में अकेले थी प्रिशा

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि “जब शाम को 7:00 अटेंडेंस लिया जा रहा था तब प्रिशा साहा अपने कमरे में अकेले थी और जब अटेंडेंस के लिए तृषा के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर हॉस्टल के अन्य छात्राओं ने दरवाजे को जब खोला तो पता चला कि प्रिशा साहा की लाश पंखे से लटकी हुई है। हम अभी मौके पर पहुंचे हैं और हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं से पूछताछ कर रहे हैं। छात्राओं ने हमारे साथ पूरा सहयोग किया है और आगे की जांच अभी जारी है। 

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि मौजूदा स्थिति में प्रिशा के पास से कोई भी सुसाइड नोट या ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है, हालांकि हमने प्रिशा की डायरी और अन्य वस्तुओं को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है । अभी अस्वाभाविक मृत्यु का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और किसी और के शामिल होने की बात अब तक सामने नहीं आई है । अगर ऐसा कोई सुराग आगे मिलता है तो हम जरूर एक्शन लेंगे । अभी मौके पर मेरे साथ जोन के एसीपी, डीपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं ।

पुलिस कर रही मामले की जांच

छात्रों से हम यह भी पूछताछ कर रहे हैं कि क्या मृत्तिका की मृत्यु से पहले उसकी किसी से बातचीत हुई थी ? क्या उसने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में किसी को बताया था? हमने प्रिशा के परिवार और एंबेसी को भी सूचित कर दिया है । प्रिशा के परिजन कल सुबह तक भुवनेश्वर पहुंचेंगे और बाकी की जांच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।”

प्रिशा के परिवार और नेपाल एम्बेसी को इस घटना की सूचना दे दी गई है। अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस घटना से यूनिवर्सिटी परिसर में सनसनी फैल गई है और छात्र-छात्राएं सदमे में हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई मानसिक दबाव या अन्य वजह तो नहीं है।

ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS